धूमन
पीड़कों को नष्ट करने या मृदा को रोगाणुहीन करने के लिए रासायानिक धूम से उपचारित करना।
Fundamental niche
मूल निकेत
किसी जाति की पारिस्थितिक स्थिति जो उस की आधारभूत आवश्यकताओं तथा उसकी पारस्परिक क्रियाओं के लिए सर्वाधिक उपयुक्त हो।
Fungi
कवक
थैलोफाइटा का एक पादप समुदाय। इनका शरीर थैलस होता है, जिसे जड़, तने व पत्तियों में विभाजित नहीं किया जा सकता। ये पर्णहरितहीन होते हैं तथा मृतजीवी होकर जीवनयापन करते हैं। जैसे - म्यूकर, छत्रक, यीस्ट।
Fungicide
कवकनाशी
कवकों को नष्ट करने वाले अथवा उन्हें रोग फैलाने से रोकने वाले पदार्थ।
Fungivorous
कवकभक्षी
कवकों को खाने वाले जीव।
Fusion (nuclear)
संलयन (नाभिकीय)
ऐसी नाभिकीय अभिक्रिया जिसमें हाइड्रोजन अथवा लीथियम जैसे हल्के परमाणुओं के संयोग से भारी परमाणु बनते हैं और इस अभिक्रिया में प्रचुर मात्रा में ऊर्जा निकलती है।
Fusion reactor
संलयन रिऐक्टर
ऐसा नाभिकीय रिऐक्टर जो दो परमाणुओं (ड्यूटेरियम, ट्रीटियम अथवा लीथियम या उनके किसी संयोग) के संलयन से ऊर्जा प्राप्त करके एक हीलियम परमाणु का निर्माण करता है और ऊर्जा निष्कासित करता है।
Gale
झंझा
पृथ्वी की सतह से 10 मीटर ऊपर पवन का वेग 60 किलोमीटर प्रति घंटा या इससे अधिक होने पर उसे झंझा कहते हैं।
Game animal
आखेट जंतु
ऐसे प्राणियों के लिए प्रयुक्त जिन्हें शिकारी शौक के लिए पकड़ने या मारने की कोशिश करते हैं।
Game ranching
आखेट रैचिंग
मांस, चमड़े तथा अन्य उत्पादों के लिए मारे जाने वाले वन्य पादपभोजियों का उनके प्राकृतिक आवास में रख - रखाव।