logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Gamma
गामा चुंबकीय क्षेत्र की क्षमता की इकाई।

Gamma radiation
गामा विकिरण एक प्रकार का आयनकारी विद्‍युत् चुंबकीय विकिरण जो जैविक पदार्थों में सरलता से प्रवेश कर जाता है।

Gamma ray
गामा किरण विद्‍युत चुंबकीय विकिरण की वह मात्रा जिसकी ऊर्जा 100 के.ई.वी. से अधिक होती है।

Gamma ray irradiation
गामा किरण किरणन आपंक को गामा किरणों के कुछ समस्थानिकों के द्‍वारा किरणित करके ठोस अपशिष्‍ट पदार्थों के रोगजनक सूक्ष्मजीवों को कम करने की प्रक्रिया।

Garbage
कचरा भोजन तथा उसके रखरखाव, भंडारण, बिक्री के बाद पशुओं और वनस्पतियों के जैविक / अजैविक अपशिष्‍ट।

Garbage farm
कचरा फार्म ऐसा खेत जिसमें कचरे को उसकी ऊपरी मृदा के साथ जोत कर मिला दिया जाता है।

Gas sludge
गैस आपंक औद्‍योगिक अपशिष्‍टों या वाहित मल के ठोस अवयवों के पाचन के दौरान निकली गैस।

Gas sorption
गैस शोषण वायुवाहित गैसीय यौगिकों के स्तर को कम करने के लिए वायु को ऐसे पदार्थों से होकर निकालना जो गैसों का निष्कर्षण करते हैं।

Gas test
गैस परीक्षण आविषालु या विस्फोटक गैसों या वाष्पों के हानिकर संकेंद्रण का पता लगाने के लिए वायु का विश्‍लेषण।

Gasohol
गैसोहोल यह पेट्रोल और इथेनॉल का मिश्रण होता है जो किण्वित कृषि उत्पादों से बनता है तथा इसमें कम से कम 9 प्रतिशत इथनॉल होता है। गैसोहोल के उत्सर्जन में पेट्रोल की तुलना में कम कार्बन मोनोक्साइड होती है।


logo