logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Fire - hazard
अग्‍नि - संकट किन्हीं विद्‍यमान जलवायु - स्थितियों में ज्वलनशील पदार्थों की उपस्थिति के कारण आग से होने वाली क्षति।

Fire point
दहनांक दहनशील द्रव के जलने का वह न्यूनतम तापमान जिस पर लगातार वाष्पन होता रहे।

Fish mortality
मत्स्य मृत्युदर पानी में भारी मात्रा में विषैले पदार्थों की उपस्थिति के कारण मछलियों का बड़े पैमाने पर मरना जो पानी में तेजी से होने वाले गुणात्मक ह्रास का सूचक होता है।

Fissure
विदर किसी भूसंस्तर या चट्‍टानों की परतों में भ्रंश के कारण दरार पड़ना और उनका टूट जाना।

Fissure water
विदर जल खुले विवरों में स्थित जल जो सामान्यतया केवल भू - सतह के पास प्रचुर मात्रा में होता है।

Fitness of environment
पर्यावरण की उपयुक्‍तता पर्यावरण की विविध स्थितियों का उपयुक्‍त होना।

Flare
संस्फुर एक नियंत्रित युक्‍ति जिसमें संकटदायी पदार्थ जलते हैं ताकि इनको पर्यावरण में जाने से रोका जा सके।

Flash colour
क्षणदीप्‍त रंग अचानक उद्‍भासन के कारण प्राणियों के चटकीले रंग का हो जाना जिसमे वे परभक्षियों को भ्रमित कर सकें।

Flash drying
स्फुर शुष्कन किसी आर्द्र कार्बनिक पदार्थ को ऐसे उच्‍चताप दर से गुजारने की प्रक्रिया, जिसमें जल तो बहुत शीघ्र वाष्पित हो जाए परंतु कार्बनिक पदार्थ अति तप्‍त न रहे।

Flash flood
आकस्मिक बाढ़ किसी नदी में आधिक्य जल का अचानक बहाव जो प्राय: हानिकारक होता है।


logo