जननशक्ति, जनन क्षमता
प्रति इकाई समय में प्रचुर संख्या में संतति के जनन की क्षमता।
Feedback inhibition
पुनर्भरण संदमन
जैव - संश्लेषण पथ के अंतिम उत्पाद द्वारा उसके प्रारंभिक एंजाइम का संदमन।
Fermentation
किण्वन
उपापचयी प्रक्रिया जिसमें अवायवी सूक्ष्मजीव शर्करा को एल्कोहॉल अथवा अम्ल और कार्बन डाईऑक्साइड में बदलकर ऊर्जा प्राप्त करते हैं।
Fertilizer
उर्वरक
मृदा की उर्वरकता में वृद्धि करने वाला जैविक या रासायनिक पदार्थ।
Field capacity (field moisture capacity)
नमी धारण क्षमता
जल की वह मात्रा जो अध:स्थ असंतृप्त मृदा में मुक्त रूप से अपवाहित अतिरिक्त जल के रूप में शेष रह जाती है। इसकी अभिव्यक्ति शुष्कित मृदा की प्रतिशतता के रूप में की जाती है।
Field water efficiency
जल धारक दक्षता
प्रभावी मृद्जल धारिता और सैद्धांतिक मृद्जल धारिता का वह अनुपात जिसकी अभिव्यक्ति प्रतिशतता में की जाती है।
Filter
निस्यंदक
एक ऐसा संरध्र कागज या कपड़ा, अथवा बालू जिसके जरिए किसी घोल में से निलंबित अथवा घुली हुई अशुद्धियों को उस घोल के तरल से अलग किया जाता है।
Fine screen
सूक्ष्म स्क्रीन
वाहितमल उपचार में प्रयुक्त जाली जिसके छिद्र 25 वर्ग मिमी. से अधिक नहीं होते अथवा जिसकी छड़ें 25 मिमी. से अधिक दूरी पर नहीं होतीं (साधारणतया यह 10 से 15 mm का होता है।)
Fine textured soil
सूक्ष्मकणी मृदा
ऐसी मृदा जिसमें मुख्यतया मृतिका व गाद होती है।
Fire control line
अग्नि - नियंत्रण रेखा
वह सीमा रेखा जिसके आगे आग को बढ़ने से रोकने का प्रयास किया जाता है।