logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Exodus
बहिर्गमन विस्तृतरूप में किसी जनसमुदाय का एक स्थान से दूसरे स्थान को गमन।

Exotic
विदेशज वह जीव जो किसी अन्य ऐसे क्षेत्र से लाया गया जहां वह प्राकृतिक तौर पर विकसित हो रहा था।

Experimental design
प्रयोगात्मक डिजाइन किसी क्षेत्र प्रयोग की तर्कसंगत अभिकल्पना, जिससे पूर्णतया सही परिणाम प्राप्‍त करने में सहायता मिलती है।

Exploitation
दोहन प्राकृतिक संसाधनों का सामान्य से अधिक उपभोग।

Exploration
अन्वेषण किसी उद्‍देश्य को शोध द्‍वारा प्राप्‍त करने का प्रयास।

Exponential growth
चरघातांकी वृद्‍धि जनसंख्या वृद्‍धि की वह दर जिसको समय की प्रति इकाई में होने वाली आनुपातिक वृद्‍धि से अभिव्यक्‍त किया जाए।

Exposure level
उद्‍भासन स्तर किसी जीव की अवशोषण सतह पर रासायनिक पदार्थ की मात्रा की सांद्रता।

Extinct species
विलुप्‍त प्रजाति जीवों की ऐसी जाति व प्रजाति जो लुप्‍त हो चुकी है।

Extrapolation
बहिर्वेशन स्थानिक नमूने के परिणामों को सर्वेक्षित क्षेत्र के बाहर अन्य स्थलों पर लागू करना।

Extreme climate
अतिविषम जलवायु वह जलवायु जिसमें सबसे गर्म और सबसे ठंडे महीनों के तापमानों में बहुत अधिक अंतर पाया जाता है।


logo