logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Estuary
ज्वारनदमुख, एस्चुएरी 1. भूभाग की वह निवेशिका ( ) जिसमें नदियां और समुद्री ज्वार दोनों ही प्रवेश करते हैं। 2. नदी का मुहाना जहां समुद्री ज्वार, नदी की धारा से मिलता है।

Ethanol
इथेनॉल मक्‍का और अनाज से प्राप्‍त एक विकल्पी स्वचालित ईंधन जिसको सामान्यतया पेट्रोल के साथ मिलाकर गैसोहोल बनाते हैं।

Ethnobiology
नृजाति जैविकी जीवविज्ञान की वह शाखा जिसमें सामान्यतया आदिकालीन मानव - समाजों और उनके अपने वातावरण में पाए जाने वाले पौधों और प्राणियों के उपयोग तथा उनके बीच संबंध का अध्ययन किया जाता है।

Ethnobotany
मानवजाति वनस्पतिविज्ञान वह विज्ञान जिसमें समुदायों और पादप के बीच संबंधों का अध्ययन किया जाता है।

Ethology
स्वाभाविकी प्राकृतिक स्थितियों में प्राणियों के नैसर्गिक या सहज व्यवहार का अध्ययन।

Etiolation
पांडुरता पर्णहरित पौधों में लोहा, मैग्‍नीशियम आदि पोषक तत्वों के होते हुए भी प्रकाश की अनुपस्थिति के कारण पर्णहरित धारी अंगों में पर्णहरित के अभाव के कारण उत्पन्‍न पीलापन।

Eutrophic
सुपोषी पानी में पादप पोषणों की भरमार होने की स्थिति। इन पोषणों में जैव तथा अजैव दोनों प्रकार के पदार्थ शामिल हैं।

Evapotranspiration
वाष्पन - वाष्पोत्सर्जन मृदा - पृष्‍ठ से वाष्पन तथा पादपों द्‍वारा वाष्पोत्सर्जन के फलस्वरूप मृदा से जल की हानि।

Evenness index
समानता सूचकांक जातियों के एक समूह के विभिन्‍न व्यष्टियों के वितरण की समानता को अभिव्यक्‍त करता है। यह किसी समुदाय में विभिन्‍न जातियों के एकसमान निरूपण का द्‍योतक है।

Evolutionary ecology
विकासात्मक पारिस्थितिकी वह शाखा जो समयकाल में जनसंख्या के प्राकृतिक वरण एवं जीन प्रायिकताओं में परिवर्तन से संबंधित है।


logo