logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Environmental audit
पर्यावरणीय लेखा परीक्षा वह प्रक्रिया जिसमें पर्यावरण के ऊपर विभिन्‍न घटकों के प्रभाव के परिणाम का आकलन करते हैं।

Environmental audit
पर्यावरणीय संपरीक्षा किसी विद्‍यमान प्रतिष्‍ठान अथवा निर्माण इकाई का गहराई से जांच अध्ययन करना जिसके अंतर्गत पर्यावरणीय प्रबंधन का क्रमबद्‍ध नियतकालिक मूल्यांकन किया जाता है ताकि पर्यावरण की रक्षा की दृष्टि से संबंधित संगठन, प्रबंधन एवं उपस्कर की समग्र कार्यक्षमता की वस्तुनिष्‍ठ समीक्षा की जा सके।

Environmental audit report
पर्यावरणीय संपरीक्षा रिपोर्ट किसी विकास के कारण पर्यावरण पर होने वाले या हुए प्रभावों के बारे में रिपोर्ट।

Environmental biology
पर्यावरणीय जीवविज्ञान पर्यावरण विज्ञान की वह शाखा जिसमें जीवों तथा उन्हें प्रभावित करने वाले भौतिक, रासायनिक व जैविक पर्यावरणीय कारकों का अध्ययन किया जाता है।

Environmental chemistry
पर्यावरणीय रसायनविज्ञान पर्यावरण विज्ञान की वह शाखा जिसमें प्रकृति में होने वाली रासायनिक अभिक्रियाओं के परिणामों और पर्यावरण में संदूषणों का वितरण एवं उनकी नियति का अध्ययन किया जाता है।

Environmental constraint
पर्यावरणीय व्यवरोध पर्यावरण पर दुष्प्रभाव डालने वाले कारक।

Environmental crisis
पर्यावरणीय संकट पारितंत्रों तथा भू - दृश्यों पर मानवकृत विस्तृत, सतत प्रतिकूल प्रभावों के कारण उत्पन्‍न स्थिति, जिससे पर्यावरण की अत्यधिक हानि होती है।

Environmental ecological risk
पर्यावरणीय पारिस्थितिकीय जोखिम जीव जंतुओं पर बहि:स्राव उत्सर्जन अपशिष्‍ट या आकस्मिक रसायनों के निष्कासन, ऊर्जा उपयोग, प्राकृतिक संसाधनों के अपक्षय का संभावित प्रतिकूल प्रभाव जो पर्यावरण प्रदूषण से संबंधित होता है।

Environmental ethics
पर्यावरणीय नैतिकता दर्शनशास्‍त्र में एक विचारधारा, या एक सिद्धांत जो पर्यावरण के नैतिक मूल्यों से संबंधित है जिसमें विशेष रूप से पर्यावरण के गैर - मानव वस्तुओं और तंत्रों के अधिकार, उदाहरण के तौर पर, वृक्ष एवं पारितंत्र, शामिल है।

Environmental exposure
पर्यावरणीय उद्‍भासन उद्‍योगों से प्रदूषकों का उत्सर्जन, आवश्यक रूप से देहली स्तर से ज्यादा नहीं होता परंतु चिरकालिक प्रदूषकों का निम्‍न स्तरीय उद्‍भासन पर्यावरणीय उद्‍भासन का मुख्य रूप है।


logo