logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Energy balance
ऊर्जा संतुलन जीवों और उनके पर्यावरण के बीच ऊर्जा की गति का मापन

Energy budget
ऊर्जा बजट किसी पारितंत्र में समष्‍टि के विभिन्‍न पोषण - स्तरों में ऊर्जा की मात्राओं के संबंध का अभिलेख।

Energy conservation
ऊर्जा संरक्षण वे तकनीकी प्रक्रियाएं अथवा तकनीकें जो ऊर्जा के अपव्यय को रोककर उसे सुरक्षित रखती है।

Energy farm
ऊर्जा प्रक्षेत्र भूमि अथवा जल का वह क्षेत्र जहां पर जैव ईंधनों की प्राप्‍ति के लिए बड़े पैमाने पर जैव - भार का तेजी से उत्पादन किया जाता है।

Energy flow
ऊर्जा प्रवाह खाद्‍य श्रृंखला के विभिन्‍न पोषण - स्तरों में ऊर्जा का प्रवाह।

Energy gradient
ऊर्जा प्रवणता ऊर्जा में प्रति इकाई दूरी पर प्रवाह की दिशा या गति में परिवर्तन।

Entomology
कीटविज्ञान प्राणिविज्ञान की वह शाखा जिसमें कीटों की सरंचना, शारीरिक - क्रिया, परिवर्धन, वर्गीकरण, नियंत्रण आदि का अध्ययन होता है।

Environment management plan (emp)
पर्यावरण प्रबंधन योजना एक संरचित प्रबंधन योजना जिसमें पर्यावरण प्रभाव आकलन के फलस्वरूप ज्ञात शमन (मिटिगेशन), अनुवीक्षण और प्रबंधन संबंधी आवश्यकताओं की रूपरेखा दी जाती है।

Environment significance
पर्यावरण का महत्व किसी प्रस्ताव के अनुसार पर्यावरण में प्रत्याशित परिवर्तन का महत्व तथा उसके परिणाम की सार्थकता।

Environmental action plan (eap)
पर्यावरणीय कार्य योजना पर्यावरणीय प्रबंधन योजनाओं तथा पर्यावरणीय डिजाइन प्रबंधन तंत्रों को दिशानिर्देश देने के लिए बनाई गई योजना।


logo