logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Elevation
उन्‍नयन, ऊंचाई माध्य समुद्रतल से मापी गई भू - सतह या किसी बिंदु की उर्ध्वाधर दूरी।

Elisa (enzyme linked immunosorbant assay)
एलाइज़ा (एंज़ाइम सहृलग्‍न प्रतिरक्षा शोषक आमापन) प्रतिजनों या प्रतिरक्षियों के प्रतिक्रिया मापन की प्रक्रियाओं में से एक जिसमें किसी विशेष इम्यूनोग्लोबुलिन से सहबद्‍ध एंज़ाइम की मात्रा का आमापन किया जाता है।

Emigration
उत्प्रवासन किसी अन्य स्थान पर रहने, बसने अथवा जीवन व्यतीत करने के उद्‍देश्य से स्थानांतरण।

Emission
उत्सर्जन प्रदूषकों को वातावरण में विसर्जित करने की प्रक्रिया।

Emission factor
उत्सर्जन कारक प्रदूषण की मात्रा और कच्‍चे पदार्थ की प्राकृतिक मात्रा के बीच का संबंध।

Emission standard
उत्सर्जन मानक किसी एक चलित या स्थितिज स्रोत से वायु प्रदूषकों के विसर्जन की अधिकतम वैध मात्रा।

Emophyte
निमग्‍नोद्‍भिद् वे पादप - जातियां जो जलमग्‍न होती हैं।

Endangered species
संकटापन्‍न जाति वह जाति जिसके विलुप्‍त होने का खतरा हो।

Endemic
स्थानिक किसी निश्‍चित क्षेत्र में उत्पन्‍न और वहीं पर विद्‍यमान जाति।

Endemism
स्थानिकता किसी जीव का वितरण विशिष्‍ट भौगोलिक क्षेत्र में सीमित होना।


logo