logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Radioactive dating
रेडियोऐक्टिव काल निर्धारण किसी रेडियोसमस्थानिक की सांद्रता और उसमें विद्‍यमान स्थाई समस्थानिक के बीच के अनुपात के मापने की तकनीक।

Radioactive debris
रेडियोऐक्टिव मलवा नाभिकीय विस्फोटन अथवा रेडियोऐक्टिव पदार्थों के विघटन अथवा नाभिकीय संयत्रों से उत्पन्‍न रेडियो अपशिष्‍ट।

Radioactive decay
रेडियोऐक्टिव क्षय 1. किसी न्यूक्लाइड का एक या अधिक न्यूक्लाइडों में स्वत: रूपांतरण। 2. किसी रेडियोऐक्टिव तत्व के परमाणु का विघटन।

Radioactive element
रेडियोऐक्टिव तत्व ऐसा तत्व जो अपने परमाणुओं के नाभिकों में से आवेशित कणों के निर्मुक्‍त हो जाने पर स्वत: ही एक अन्य तत्व में बदल सकता है।

Radioactive emanation
रेडियोऐक्टिव प्रसर्जन कुछ रेडियोऐक्टिव तत्वों से निकलने वाली रेडियोऐक्टिव गैस।

Radioactive equilibrium
रेडियोऐक्टिव साम्यावस्था वह अंतिम अवस्था जिसमें धीमी गति से क्षतिग्रस्त हो रहे किसी रेडियोऐक्टिव पदार्थ से ऐसा रेडियोऐक्टिव उत्पाद बन जाता है जो स्वयं भी क्षयग्रस्त होकर पुन : एक रेडियोऐक्टिव पदार्थ बना देता है।

Radioactive mineral
रेडियोऐक्टिव खनिज ऐसा खनिज जिसमें रेडियोऐक्टिव पदार्थ विद्‍यमान हो।

Radioactive nuclide
रेडियोऐक्टिव न्यूक्लाइड मानव निर्मित अथवा प्राकृतिक रेडियोऐक्टिव कण जिसका परमाणु भार सुनिश्‍चित होता है तथा जिसका जीवनकाल मृदा अथवा जल प्रदूषक के रूप में दीर्घ हो सकता है।

Radioactive pollution
रेडियोऐक्टिव प्रदूषण रेडियोऐक्टिव अपशिष्‍ट के कारण होने वाला प्रदूषण।

Radioactive series
रेडियोएक्टिव श्रृंखला रेडियोऐक्टिव न्यूक्लाइडों की ऐसी श्रृंखला जिसका प्रत्येक सदस्य अपने से पूर्व के न्यूक्लाइड के क्षय होने से बना होता है।


logo