logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Resistance
प्रतिरोध तंत्र की क्षोभ अथवा विक्षोभ द्‍वारा अप्रभावित रहने की क्षमता।

Resistant host
प्रतिरोधक परपोषी वह जीव जिसमें परजीवी के परिवर्धन का संदमन करने की क्षमता होती है।

Resistodeme
प्रतिरोधी समष्‍टि प्रतिरोधी परपोषी की वह समष्‍टि जिसकी सभी व्यष्‍टियों में सामान्य प्रतिरोध का लक्षण पाया जाता है।

Resource allocation
संसाधन आवंटन किसी गतिविधि के लिए आवश्यकतानुसार धन, भवन, कंप्यूटर, कर्मचारियों आदि की व्यवस्था करना।

Resource depletion zone
संसाधन अवक्षय क्षेत्र उपभोक्‍ता के आस - पास का वह क्षेत्र जहां पर संसाधन का ह्रास होता है।

Resource management
संसाधन प्रबंधन संसाधनों का सुव्यवस्थित उपयोग जिससे उनका अपव्यय न हो।

Resource partitioning
संसाधन विभाजन किसी जैव समुदाय में विभिन्‍न समष्‍टियों द्‍वारा पर्यावरणीय संसाधनों का विभेदी उपयोग जिससे उनमें प्रत्यक्ष प्रतिस्पर्धा न हो।

Respiratory quotient
श्‍वसन गुणांक किसी जीव द्‍वारा एक इकाई समय में बाहर निकाली गई कार्बन डाइऑक्साइड और प्रयुक्‍त की गई ऑक्सीजन का अनुपात।

Resource recovery
संसाधन पुन: प्राप्‍ति परित्यक्‍त पदार्थों से ऊर्जा या अन्य उपयोगी पदार्थों को पुन: प्राप्‍त करने की प्रक्रिया।

Respondent
प्रत्यर्थी वह व्यक्‍ति जिसे अपील का जवाब देना होता है।


logo