logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Response
अनुक्रिया किसी उद्‍दीपक द्‍वारा जीव में हुआ परिवर्तन।

Restoration
पुन : स्थापन किसी विस्थल को उथल - पुथल के होने से पहले की स्थितियों पर वापस लाने का उपाय।

Restoration ecology
प्रत्यास्थापन पारिस्थितिकी परित्यक भूमि को उसी स्थिति में पुन: स्थापित करना जिस स्थिति में वह विक्षोभ से पहले थी।

Restricted use
सीमित उपयोग किसी विशिष्‍ट पीड़कनाशी की आविषालुता के कारण उसका सावधानीपूर्वक उपयोग।

Retrofit (backfit)
अनुरूपांतर ऊर्जा उत्पादक संयंत्र में बिना मुख्य परिवर्तन किए अतिरिक्‍त प्रदूषण नियंत्रक युक्‍ति को लगाना।

Retrogression
प्रतिक्रमण 1. किसी जीव के परिवर्धन के दौरान उच्‍चतर से निम्‍नतर संरचना की तरफ जाना। 2. चरम पादप समुदाय के ह्रास से निम्‍न समुदायों का बनना।

Retrospective impact assessment
पूर्वापेक्षी प्रभाव आकलन किसी कार्यक्रम या परियोजना के पूरा हो जाने पर किया जाने वाला आकलन।

Reuse
पुन : उपयोग नगरीय ठोस अवशिष्‍ट के किसी उत्पाद अथवा घटक को उनके मूल रूप में एक से अधिक बार उपयोग करना।

Revegetation
पुनर्पादपन, पुनर्वनस्पतिकरण किसी क्षेत्र में मानव प्रयासों द्‍वारा वनस्पति का दोबारा स्थापित हो जाना।

Reverse osmosis
उत्क्रम परासरण अपशिष्‍ट उपचार की वह विधि जिसमें किसी अर्धपरागम्य झिल्ली के माध्यम से प्रदूषित जल में से शुद्‍ध जल को प्राप्‍त किया जाता है।


logo