logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Riparian area
तटीय क्षेत्र जल धाराओं के आस पास की वनस्पतियों की पट्‍टी या चम्पा। वन्य जीवों के लिए अति महत्वपूर्ण आवास व संसाधन।

Rips
तरंगिका धाराओं और पवन के परस्पर टकराने से जल में उथल - पुथल होना।

Rising sludge
उत्थित आपंक किसी अवसादी टैंक के तल से ऊपर उठने वाला वह आपंक जो सतह पर तैरने लगता है।

Risk
जोखिम ऐसी संभावनाओं का मापन जो जीवन, स्वास्थ्य, संपत्‍ति और पर्यावरण को हानि पहुंचा सकते हैं।

Risk assesement
जोखिम निर्धारण मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण को संभावित और संभाव्य प्रदूषकों से होने वाले जोखिम का गुणात्मक और संख्यात्मक मूल्यांकन।

Risk - benefit analysis
जोखिम - लाभ विश्‍लेषण पर्यावरणीय अर्थव्यवस्था में भविष्‍य का जोखिम जो उस मान को प्रभावित करता है जिसे हम वर्तमान वस्तुओं को देते हैं।

Risk management
जोखिम प्रबंधन जोखिम के प्रति वैकल्पिक नियामक अथवा गैर - नियामक अनुक्रियाओं के चयन और मूल्यांकन की विधि।

River bar
जल रोधिका जल द्‍वारा वाहित मृदा का वाहिका द्‍वार पर जमा होना।

River capture (river piracy)
नदी अपहरण नदी की वह क्रिया जिसके द्‍वारा वह किसी दूसरी नदी के शीर्ष को अपने अपवाह क्षेत्र के विवर्धन से अधिग्रहण कर लेती है जिससे अधिग्रही नदी का पानी भी अतिक्रमण करने वाली नदी के प्रणाल से हो कर बहने लगता है।

River cliff
नदी - भृगु नदी के पार्श्‍व अपरदन के द्‍वारा बनने वाली खड़ी ढाल।


logo