logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

River drift
नदोढ़, नदी अपवाह जलोढ़ (कचरा) जमा होने के कारण नदी का दिशा परिवर्तन।

River forecasting
नदी पूर्वानुमान जलविज्ञान और मौसमविज्ञान के द्‍वारा नदी की अवस्था और उसमें पहुंचने वाले जल का पहले से आंकलन करना।

River profile
नदी परिच्छेदिका नदी का अनुदैर्ध्य परिक्षेत्र।

River terrace
नदी वेदिका किसी नदी घाटी में लगभग समतल सतह जो सामान्यतया बजरी अथवा जलोढ़ मृदा की बनी होती है।

River tide
नदी ज्वार नदियों में आने वाला ज्वार जो पुन: समुद्र में चला जाता है।

River valley
नदी घाटी नदी द्‍वारा अपरदन से बनी हुई 'V' आकार की भूआकृति।

Riverine environment
नदीय पर्यावरण किसी नदीय क्षेत्र का पर्यावरण।

Rivulet erosion
नदिका अपरदन अनेक छोटी - छोटी वाहिकाएं जो जल बहाव से होने वाले मृदा कटाव के कारण बनती है।

Rock weathering
शैल अपक्षयण वे भौतिक, रासायनिक एवं जैविक प्रक्रियाएं जिनके कारण चट्‍टानों का क्षय हो जाता है और अन्तत: वे मृदा के रूप में परिवर्तित हो जाती है।

Rogue
अपप्ररूप निम्‍न कोटि अथवा अवांछित गुणों वाली पौध अथवा पौधे।


logo