logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

R- and k- selection
आर - एवं के - वरण विशेषकों के वरण करने की वैकल्पिक अभिव्यक्‍तियां जो जनन क्षमता और उत्‍तरजीविता का निर्धारण करती हैं ताकि निम्‍न समष्‍टि सघनता (r) पर तीव्र समष्‍टि को बढ़ावा दिया जा सके अथवा वहन क्षमता (k) की निकटवर्ती सघनताओं पर प्रतियोगी क्षमता प्राप्‍त की जा सके।

Race
प्रजाति किसी जाति की ऐसी समष्‍टि जिसमें अन्य समष्‍टियों से एक या अधिक वंशागत लक्षणों में अंतर होता है लेकिन उनमें इतना अधिक भेद नहीं होता कि उन्हें एक अलग वर्गक (टैक्सॉन) माना जा सके।

Radial drainage
अरीय अपवाह अरीय प्रतिरूप बनाने वाले नदी तंत्र। ये उच्‍च पर्वतीय क्षेत्रों अथवा ज्वालामुखी शंकु में विशेष रूप से पाए जाते हैं।

Radial drainage pattern
अरीय अपवाह प्रतिरूप पहिए के अरों के समान अपवाह पैटर्न जिसमें अपवाह प्रणाल अरीय रूप से या तो ऊपर से बाहर की ओर अथवा भीतर से मुहाने की ओर बहती है।

Radial well
अरीय कूप आमतौर से बड़े व्यास वाला खोदा गया ऐसा कुंआ जिसमें पानी लाने वाली नलियां और छन्‍निया, खुदाई की गई तली में क्षैतिज रूप से फैली होती हैं ताकि पानी का बहाव बढ़ सके।

Radiance
विकिरण ऊर्जामान विकिरणमिति में किसी विकिरक द्‍वारा निश्‍चित दिशा में निर्मुक्‍त नैज विकिरण की तीव्रता का माप।

Radiant
विकिरक, विकिरणी वह पदार्थ जिसमें से किरणें निकल (प्रस्फुटित) रही हों और जिसमें से ऊर्जा का प्रवाह वैद्‍युत् चुंबकीय तरंगों के रूप में हो रहा हो।

Radiant energy
विकिरणी ऊर्जा वैद्‍युत चुंबकीय तरंगों के रूप में अंतरिक्ष अथवा किसी पदार्थ माध्यम में से पारगत ऊर्जा।

Radiant floor heating
विकिरणी फर्श तापन गर्म फर्श सतह से निकलने वाली ऊष्मा से वायु, परिबद्‍ध सतह अथवा अंतराल का गर्म होना।

Radiation
विकिरण विद्‍युत चुंबकीय तरंगों, रेडियोएक्टिव तरंगो, ताप अथवा विद्‍युत के रूप में ऊर्जा संचरण का प्रक्रम।


logo