logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Raised beach
उत्थित तट किसी तट पर उत्थित तरंग - क्रिया द्‍वारा बालू और टूटे हुए कवचों का निक्षेपण जिसके कारण तट में कटाव हो जाता है।

Raised bog
उत्थित दलदल ऐसा दलदल जिसमें मृत मॉस एकत्रित होकर सड़ने लगती है और इस प्रकार आसपास की भूमि का तल ऊंचा हो जाता है।

Ranching
रेंचन यह नाम घास उगाने वाले विशेष प्रकार के ऐसे फार्म को दिया जाता है जो आमतौर से घासीय क्षेत्रों में पाए जाते है।

Random sampling
यादृच्छिक प्रतिचयन किसी समष्‍टि से यादृच्छिक रूप से छोटे नमूने के चयन करने की विधि जिसमें समष्‍टि की सभी व्यष्‍टियां निरूपित रहती है।

Randomized block design
यादृच्छिक ब्लॉक डिजाइन किसी प्रयोगात्मक क्षेत्र में यादृच्छिक क्रम में व्यवस्थित ब्लॉक प्रतिकृतियों का डिजाइन।

Range management
प्रक्षेत्र प्रबंधन चारा और पशुधन के लगातार उत्पादन के लिए प्रक्षेत्र का वैज्ञानिक प्रबंधन।

Range of temperature
तापांतर एक निश्‍चित अवधि में किसी स्थान के निम्‍नतम एवं उच्‍चतम तापमानों के बीच का अंतर।

Range of tolerance
सह् यता परिसर किसी विशिष्‍ट जाति की समष्‍टियों को बनाए रखने के लिए आवश्यक भौतिक और रासायनिक परिस्थितियों का परिसर।

Rangeland
प्रक्षेत्र भूमि जिसमें से घास के लिए चारा अथवा वनस्पति प्राप्‍त होती है।

Rank
श्रेणी किसी समुदाय में किसी जाति अथवा जीव की श्रेणी।


logo