logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Reservoir host
आशय परपोषी प्रकृति में उपलब्ध एक प्रकार का अंत्य परपोषी जो स्थानिक प्राकृतिक या अन्य स्थान से लाया हुआ होता है और सामान्यत: वन्य (परपोषी) होता है।

Residual
अवशिष्‍ट प्राकृतिक अथवा तकनीकी प्रक्रिया के पश्‍चात् पर्यावरण में किसी प्रदूषक की बची हुई मात्रा।

Residual action (residual effect)
अवशिष्‍ट क्रिया कीटों पर किसी कीटनाशी की वह क्रिया जो उसके अनुप्रयोग के बाद में भी प्रभावी रहती है।

Residual pesticide
अवशिष्‍ट - पीड़कनाशी पीड़कनाशी का वह अवशेष जो प्रयोग के कुछ घंटे बाद पीड़कों को नष्‍ट करता है अथवा उनकी हानि या विनाश करने की प्रवृत्ति को रोकता है।

Residual shrinkage
अवशिष्‍ट संकुचन मृदा के स्थूल आयतन में कमी जो जल द्‍वारा होने वाली क्षति के अतिरिक्‍त होती है।

Residual soil
अवशिष्‍ट मृदा चट्‍टानों के अपक्षयण से उत्पन्‍न मृदा की बची हुई वह मात्रा जो अपने उद्‍भव स्थान पर बनी रहती है।

Residual tolerance
अवशिष्‍ट सह् यता रासायनिक पीड़कनाशी की बची हुई वह मात्रा जो खाद्‍य फसल पर या उसके अंदर बिना हानि पहुंचाए रह सकती है।

Residual toxicity
अपशिष्‍ट आविषालुता इसका संबंध किसी पीड़कनाशी की आविषालुता की मात्रा से है जो पीड़कनाशी के अनुप्रयोग के बाद भिन्‍न - भिन्‍न समय - अंतरालों पर मिलती है।

Resilience
प्रत्यास्थता किसी समुदाय के अव्यवस्थित होने के पश्‍चात् वह गुण जिससे वह अपनी पूर्वावस्था में आ जाता है।

Resilient
प्रतिस्कंदी दबाव में आने पर तीव्रता से अपने मूल रूप में आने की प्रकृति।


logo