आपेक्षित आर्द्रता
वायु में पाए जाने वाली नमी की मात्रा का प्रतिशत। यह जलवाष्प की अधिकतम मात्रा (जिसे समान ताप पर समान वायु आयतन द्वारा धारण किया जा सकता है) के प्रति किसी ताप पर किसी वायु आयतन में जलवाष्प की तुलना में जलवाष्प के द्रव्यमान का अनुपात होता है।
Relavance
प्रासंगिकता, संगतता
किसी कार्य या नीति से लोगों (जनसामान्य या कर्मचारियों) के प्रभावित होने की स्थिति अथवा लोगों के लिए हितकारी होने की स्थिति।
Remote sensing
सुदुर सुग्राही
वह प्रक्रिया जिसके आधार पर किसी लक्ष्य वस्तु से संपर्क किए बिना वायव फोटोग्राफों या उपग्रह द्वारा प्रेषित चित्रों की सहायता से सूचना एकत्र की जाती है।
Renewable energy
नवीकरणीय ऊर्जा
वह ऊर्जा जिसका बार - बार दोहन किया जा सके।
Reportable quantity
सूचनात्मक मात्रा
संसूचित की जाने वाली हानिकारक जैव तत्वों की वह मात्रा जिसका उत्सर्जन नियम विरूद्ध हो।
Renewable resource
नवीकरणीय संसाधन
ऐसे संसाधन जो उचित समय सीमा में पुन: पुनरुद्भूत हो जाते है।
Reproductive rate
जनन दर
किसी जीव द्वारा प्रति इकाई समय में जनित जीवों की संख्या।
Reproductive stage
जनन अवस्था
जीव के जीवन चक्र में वह अवस्था जब वह लैंगिक अथवा अलैंगिक जनन करता है।
Reserve capacity
आरक्षित क्षमता
ठोस अपशिष्ट और अवशिष्ट जल के उपचार संयत्रों की अतिरिक्त क्षमता।
Reservoir
जलाशय
जल को एकत्र करने का स्थल जो किसी नदी - घाटी पर बांध बनाकर कृत्रिम रूप से निर्मित किया जाता है। इस जल से विद्युत शक्ति उत्पन्न की जा सकती है और इसका उपयोग उद्योगों और सिंचाई के लिए भी किया जा सकता है।