logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Redon
रेडॉन मृदा अथवा चट्‍टानों में रेडियम परमाणुओं के रेडियोऐक्टिव क्षय से निर्मित एक रंगहीन एवं प्राकृतिक अक्रिय गैस।

Reed swamp
दलदली नरकुल रूके हुए जल में उगने वाले लंबे आकार के एकबीजी पादपों का समुदाय।

Reef
शैलभित्‍ति जल की सतह पर अथवा उसके नजदीक ऐसी चट्‍टान - श्रेणी अथवा कटक जो या तो टीलानुमा होती है अथवा अनेक परतों की बनी होती है, और जिसका निर्माण प्रवाल जैसे स्थानबद्‍ध जीवों द्‍वारा किया जाता है।

Reforestation
पुन : वनरोपण ऐसे स्थान पर पौधे लगाना जहां पर पहले से विद्‍यमान वन किसी कारण से नष्‍ट हो गए हों।

Refractometer
अपवर्तनमापी खनिज या द्रव पदार्थ के अपवर्तन सूचकांक को ज्ञात करने में प्रयुक्‍त होने वाला यंत्र।

Regeneration
पुनरूद्‍भवन, पुनर्जनन असुविधाग्रस्त (शहरी) क्षेत्रों को पुन : जीवित करने के लिए अनेक प्रकार के उपाय।

Regulatory response
नियामक अनुक्रिया किसी जीव में उसके पर्यावरण में परिवर्तन होने पर सामान्यतया कार्यिकीय अथवा व्यवहार में होने वाली प्रतिवर्ती क्रिया।

Reinfestation
पुनर्ग्रसन किसी क्षेत्र के पीड़कों का पौधों को हानि पहुंचाकर अथवा नष्‍ट कर चले जाने के बाद पुन:लौटकर पौधों को ग्रसित करना।

Relative abundance
आपेक्षिक बहुलता समुदाय या नमूने में किसी जाति का आनुपातिक प्रतिनिधित्व।

Relative biological effectiveness
आपेक्षिक जैविक प्रभाविकता किसी विशिष्‍ट आयनकारी विकिरण की क्षमता का वह मापन जो विशिष्‍ट जैविक प्रभाव डालता है।


logo