वास्तविक काल अनुवीक्षण
प्रौद्योगिकी और संचार तंत्र द्वारा पर्यावरणी विकास को मॉनीटर करना और मापना। इस सूचना से जनता को समयोचित आवश्यक जानकारी मिल जाती है ताकि वे अपने स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में रोज़मर्रा के निर्णय ले सकें।
Recarbonisation
पुनर्कार्बनीकरण
एक प्रक्रम जिसमें pH कम करने के लिए उपचारित किए जाने वाले जल में कार्बन डाइऑक्साइड का बुदबुदन किया जाता है।
Recharge
पुनर्भरण
जलभृतों को कृत्रिम रूप से अथवा प्राकृतिक रूप से उस वर्षा जल से फिर से भर देना जो मिट्टी में होकर रिसता हुआ भूजल बन जाता है।
Recharge basin
पुनर्भरण बेसिन
बालुमय मिट्टी में खोद कर तैयार किए गए ऐसे बेसिन जो नालियों से बहकर आने वाले पानी से भर जाते हैं ताकि भूजल फिर से पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो जाए।
Recharge ground water
पुनर्भरण भू - जल
प्राकृतिक अथवा कृत्रिम रूप से भूमि के संतृप्त क्षेत्र तक रिस कर पहुंचने वाला जल।
Recharge rate
पुनर्भरण दर
किसी जलभृत् की पुन:पूर्ति अथवा पुन: भरने के लिए इकाई समय में प्रयुक्त जल की मात्रा।
Reclamation
भूमि उद्धार
अति संदूषित अथवा अवक्रमित स्थलों का रासायनिक, जैविक अथवा भौतिक शोधन अथवा पुनरूद्धार ताकि वे लगभग अपनी मूल स्थलाकृति ग्रहण कर ले और उस पर मूल वनस्पति उगने लगे।
Recycle (reuse)
पुन : चक्रण (पुन:उपयोग)
प्रयोग किए जा सकने वाले उन उत्पादों को पुन: प्राप्त करने एवं पुन: प्रक्रमित करके अपशिष्ट पदार्थों के एकत्रित होने को कम करना जो अन्यथा बेकार हो जाते हैं (उदाहरणार्थ ऐलुमिनियम, टीन के डिब्बे, कागज और बोतलें आदि)
Red data book
संकटग्रस्त जीव पुस्तिका (रेड डाटा पुस्तक)
आई. यू. सी. एन. द्वारा अपने यहां सुरक्षित रखी गई पुस्तक जिसमें विलोपन के कगार पर खड़ी जातियों का विवरण है।
Red tide
लाल ज्वार (रेड टाइड)
विशिष्ट प्रकार के प्लवकों की प्रचुरोद्भवता अथवा बहुलता जिनका रंग लाल से नारंगी होता है। इसके कारण प्राय: अत्यधिक संख्या में मछलियां मर जाती हैं। यद्यपि यह प्राकृतिक परिघटना है। यह बहुलता मानवकृत जलमार्गो में विसर्जित फास्फोरस तथा अन्य पोषकों से प्रेरित माने जाते हैं।