रतून
फसलीय पौधों का कटाई पश्चात बचा स्कंध अथवा पिछली फसल से स्फुटित प्ररोह।
Ratoon cropping
रतून सस्यन
पिछली मुख्य सस्य के ठूंठो की पुन:वृद्धि से फसल लेना।
Ratooning
रतूनन
पुन:वृद्धि के लिए पादप को काटना।
Raunkaer's life form classification
रॉन्कियर का जैव रूप वर्गीकरण
प्रतिकूल पर्यावरण अवधियों में जीवित रहने वाले पादपों के जीव - रूपों की वर्गीकरण प्रणाली जो मृदा स्तर के संदर्भ में अंगों के प्रकार और उनकी स्थिति पर आधारित होती है।
Raw sewage
अनुपचारित वाहित मल
ऐसा घरेलू अथवा व्यावसायिक अपशिष्ट जल जिसे परिष्कृत नहीं किया जाता है।
Raw sludge
अनुपचारित आपंक
प्राथमिक स्वच्छकों में अवसादित ठोस पदार्थ।
Raw water
अनुपचारित जल
वह अपरिष्कृत जल जो शोधन के लिए उपचार - संयंत्र में पहुंचाया जाता हो।
Reactor
रिएक्टर
मुख्यत: विद्युत् उत्पादन के लिए नियंत्रित नाभिकीय अभिक्रिया को बनाए रखने की युक्ति।
Readily available moisture
सुलभ आर्द्रता
क्षेत्र क्षमता और स्थायी रूप से कुम्हलाने की प्रतिशतता के बीच मृदा में बने रहने वाले जल की वह मात्रा जिसे पौधों द्वारा उपयोग किया जा सके।
Reaeration
पुनर्वातन
वायतित आपंक उपचार के लिए, उसे वातन हेतु द्वितीय अवसादन टंकी और प्रमुख वातन टंकी के बीच स्थित एक अन्य वातन टंकी में फिर से ले जाना।