श्रेणी बाहुल्य आरेख
किसी समुदाय में विभिन्न जातियों की अलग - अलग प्रचुरताओं का आरेखीय आलेख।
Rank correlation
श्रेणी सहसंबंध
व्यष्टियों के श्रेणीबद्ध करने में प्रयुक्त दो कसौटियों के बीच के संबंध का माप।
Rapid (mini) assessment
द्रुत (संक्षिप्त) आकलन
शीघ्रता से किया गया अाकलन जो या तो सर्वत्र उपलब्ध जानकारी के आधार पर किया जाता है या स्वामित्वधारियों की एक अथवा आधा दिन की कार्यशाला के माध्यम से।
Rapid sand filter
तीव्र बालू - निस्यंदक
जल को छानने के लिए प्रयुक्त मोटी बालू और बजरी की परतों से बना एक छन्ना - संस्तर।
Rare gas
विरल गैस
वे गैसें (जैसे क्रिप्टॉन, जीनॉन तथा ऑर्गन) जो पृथ्वी के वायुमंडल में बहुत कम मात्रा में विद्यमान हैं।
Rare species
दुर्लभ जाति, विरल जाति
किसी भौगोलिक क्षेत्र में पाई जाने वाली ऐसी जाति जिसमें प्राकृतिक रूप से बहुत कम व्यष्टियां होती हैं और जो धीरे - धीरे कम होती जाती हैं।
Rasp
रेतन मशीन
ऐसी मशीन जो अपशिष्ट पदार्थो को अनुकूल पदार्थ के रूप में पीस देती हो और दुर्गंध को रोकने में मदद करती हो।
Raster
रैस्टर
किसी क्षेत्र में आच्छादित करने वाला बैटरी का एक नियमित ग्रिड।
Raster map
रैस्टर मानचित्र
ऐसा मानचित्र जो बैटरियों की एक नियमित सरणी के रूप में होता है।