प्रत्युक्रमित प्रभाव
ऐसा अस्थायी प्रभाव जो अविषाणु रसायनों से प्रभावित होने पर हानिकारक नहीं रहता।
Reviewer
समीक्षक
कोई व्यक्ति, अभिकरण, परिषद या मंडल जिस पर किसी पर्यावरणीय प्रभाव आकलन की समीक्षा करने तथा उसका अनुपालन पूर्व प्रकाशित दिशा - निर्देशों के अनुसार सुनिश्चत कराने का दायित्व हो।
Rexco
रेको
ऐसा ठोस धुंआ रहित ईंधन जिसे एक ऊर्ध्वाधर बेलनाकार कक्ष में कार्बनीकृत कोयले से तैयार किया जाता है।
Rheotaxis
धारानुचलन
जलधारा से उत्पन्न उद्दीपन के प्रति संचलन अनुक्रिया।
Rhizoid
मूलाभ
जड़ के समान सरंचना।
Rhizosphere
मूल परिवेश
मृदा में जड़ के आस - पास का क्षेत्र।
Ria
रिआ
ऐसी संकरी घाटी जो समुद्री जल से भर गई हो।
Richter scale
रिक्टर स्केल
भूकंप तीव्रता को मापने का पैमाना।
Rill erosion
रिल अपरदन
1. पानी के बहाव से निर्मित असंख्य नालियों द्वारा भू - अपरदन।
2. वह प्रक्रिया जिससे मृदा सतह पर जल प्रवाह से छोटी - छोटी नालियां बन जाती हैं जो जुताई करने से नष्ट हो जाती हैं।
Riparian
नदी तटीय, तटीय
नदी अथवा किसी जलाशय का, उससे संबंधित, उस पर स्थित अथवा उसके सीमांत पर निवास करने वाला।