logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Root collar
मूल - कॉलर मूल एवं तने के बीच का संक्रमण क्षेत्र। पौधों में इसे आमतौर पर हल्के उभार के रूप में पहचाना जाता है।

Root feeder
मूल - अशनी, मूलाहारी ऐसे कीट जो पौधों की जड़ों और भूमिगत अंगों को खाते और क्षति पहुंचाते हैं। जैसे बीज तथा जड़ अपादक (मैगट), मक्‍का जड़ डिंभक आदि।

Rotation grazing
चक्रीय चराई चारागाह के दो या अधिक भागों का चरने के लिए एकान्तर रूप से क्रमबद्‍ध उपयोग।

Rubble land
रबल भूमि ऐसा क्षेत्र जिसमें 90% या अधिक सतह पर चट्‍टानें अथवा शिलाखंड होते हैं।

Ruderal
कूड़ावासी एक प्रकार का पौधा जो व्यर्थभूमि, पुराने खेतों, रास्तों के किनारों पर उत्पन्‍न होता है।

Run - off
अपवाह भूमि पर वर्षा अथवा बर्फ के पिघलने से प्राप्‍त जल का सतही प्रवाह जो नदियों के रूप में आगे बढ़ता है। इसके अंतर्गत भूमिगत सरिताओं का सतही विसर्जन भी सम्मिलित किया जाता है।

Runoff water
अपवाह जल ऐसा जल जो मिट्‍टी में अवशोषित होने के पश्‍चात् सतह से बह जाता है।

Runoff water coefficient
अपवाह जल गुणांक वर्षा का वह भाग (प्रतिशत) जो किसी सतह से बह जाता है।

Rutameter
रूटामीटर तरल पदार्थों के बहाव दर मापने का एक यंत्र।


logo