रेडियोप्रतिरक्षा आमापन
हार्मोनों अथवा अन्य जैव अणुओं की सूक्ष्म मात्राओं का संवेदनशील गुणात्मक निर्धारण जो कि विशिष्ट प्रतिकाय के साथ इसके रेडियोएक्टिव रूप के संयोजन को विस्थापित करने की क्षमता के अनुसार किया जाता है।
Radioisotope
रेडियोसमस्थानिक
किसी तत्त्व का वह समस्थानिक रूप जो रेडियोऐक्टिवता प्रदर्शित करता है। रेडियो - समस्थानिकों का उपयोग औषधि उपाचरक के रूप में, जैव अनुज्ञापक अध्ययनों में और अनेक औद्योगिक कार्यों में होता है।
Radiology
विकिरण - विज्ञान
चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा जिसमें विकिरण ऊर्जा (x-किरणें, रेडियोसमस्थानिक शामिल हैं) का रोग नैदानिक और चिकित्सिक अनुप्रयोगों में अध्ययन किया जाता है।
Radiolysis
विकिरण अपघटन
रेडियोएक्टिव किरणन के कारण जटिल पदार्थों का सरल पदार्थों में टूट जाना।
Radiometer
विकिरणमापी
विकिरण की तीव्रता को मापने वाला यंत्र।
Radioopaque
रेडियोअपारदर्शी
ऐसे पदार्थ जिनके माध्यम से किसी प्रकार के विकिरण का भेदन न हो सके।
Radioreceptor
रेडियोग्राही
प्रकाश अथवा ताप उद्दीपनों को ग्रहण करने वाला एक संवेदी अंग।
Radiosensitivity
रेडियोसंवेदनशीलता
आयनन विकिरण को सहन करने वाले जीवों की संवदेनशीलता अथवा असह् यता।
Radiosonde
रेडियोसॉन्डे
रेडियो - प्रेषित्र से युक्त एक मौसमलेखी जो गुब्बारे द्वारा वायुमंडल में ले जाने पर उड़ान के दौरान स्वत: नियमित अंतराल के पश्चात विभिन्न ऊंचाइयों पर दाब, ताप और आर्द्रता संबंधी सिग्नल भू-स्टेशन पर भेजता रहता है
Radium
रेडियम
यूरेनियम अयस्क में अत्यंत सूक्ष्म प्रतिशत मात्रा में पाया जाने वाला प्रबल रेडियोऐक्टिव तत्व।