रेडियोएक्टिव मृदा
ऐसी मृदा जिसमें रेडियोऐक्टिव पदार्थ विद्यमान होते हैं।
Radioactive waste
रेडियोऐक्टिव अपशिष्ट
नाभिकीय ईंधन चक्र में उत्पन्न होने वाला एक प्रकार का अपशिष्ट।
Radioactive waste management
रेडियोऐक्टिव अपशिष्ट प्रबंधन
रेडियोऐक्टिव अपशिष्टों (द्रव, ठोस अथवा गैस रूप में) के प्रबंधन की विधि।
Radioactivity
रेडियोऐक्टिवता
रेडियोऐक्िटव पदार्थ का स्वत: ऐसा नाभिकीय रूपांतरण जिससे विभिन्न प्रकार के विकिरण निर्मुक्त होते हैं, जैसे - अल्फा, बीटा एवं गामा किरणें। इसकी इकाई बैकेरल होता है।
Radiobiology
विकिरणजैविकी
जीवधारियों पर विकिरण के सिद्धांतों, क्रियाविधियों तथा प्रभावों का अध्ययन।
Radiocarbon (14c)
रेडियोकार्बन (14C)
वायुमंडल में नाइट्रोजन परमाणुओं के साथ कॉस्मिक किरणों (न्यूट्रानों) के टकराव से बना (निर्मित) कार्बन समस्थानिक।
Radiocarbon dating
रेडियोकार्बन कालनिर्धारण
किसी वस्तु में रेडियोकार्बन (14C) की क्षय मात्रा के आधार पर उसकी आयु का निर्धारण।
Radioecology
विकिरण - पारिस्थितिकी
पारिस्थतिकी की वह शाखा जिसमें प्राकृतिक समुदायों में जीवधारियों पर विकिरण के प्रभावों का अध्ययन किया जाता है।
Radiofrequency
रेडियो आवृत्ति स्पेक्ट्रम
लगभग 300000 मेगा हर्टज की रेडियो आवृत्तियों का सम्पूर्ण परास।
Radiography
विकिरणी - चित्रण
लघु तरंग दैर्ध्यों वाले विकिरण जैसे X- किरणों, Y-किरणों आदि द्वारा प्रतिदीप्त परदों अथवा फोटोग्राफी पदार्थ पर प्रतिबिंबों का बनना।