logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Radiation fog
विकिरण कोहरा विकिरणी शीतलन से उत्पन्‍न सामान्य प्रकार का स्थलीय कोहरा।

Radiation injury
विकिरण क्षति आयनकारी विकिरण पड़ने से किसी जीव के शरीर पर दुष्प्रभाव अथवा उसमें अवांछनीय परिवर्तन।

Radiation pressure
विकिरण दाब विकिरण के कारण किसी सतह पर पड़ने वाला दाब।

Radiation source
विकिरण स्रोत दूर - चिकित्सा और विकिरणी चित्रण (रेडियोग्राफी) में प्रयुक्‍त रेडियोसक्रियता का कृत्रिम सीलबंद स्रोत।

Radiation standard
विकिरण मानक रेडियोसक्रिय पदार्थों से नागरिकों की सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमन (मानक) जो अधिकतम प्रभावन सीमाएं निर्धारित करते हैं।

Radiation unit
विकिरण इकाई आयननकारी विकिरण की सक्रियता को मापने की इकाई।

Radioactive age
रेडियोएक्टिव आयु किसी खनिज जीवाश्म अथवा लकड़ी की आयु जो उसमें विद्‍यमान रेडियोसमस्थानिकों की मात्रा द्‍वारा आकलित की जाती है।

Radioactive capture
रेडियोएक्टिव प्रग्रहण ऐसा नाभिकीय प्रग्रहण प्रक्रम जिसका मुख्य कार्य तुरंत वैद्‍युत चुम्बकीय विकिरण को उत्सर्जित करना है।

Radioactive clock
रेडियोऐक्टिवन घड़ी ऐसा रेडियोएक्टिव समस्थानिक जो निरपेक्ष (विशुद्‍ध) भू - वैज्ञानिक आयु के निर्धारण में सहायक होता है।

Radioactive contamintation
रेडियोऐक्टिव संदूषण रेडियोऐक्टिव परमाण्विक नाभिकों का वह विघटन जिससे निर्मुक्‍त विकिरण जो कणिकीय अथवा उच्‍च ऊर्जा तरंग विकिरण का रूप ले लेता है।


logo