यह शयमवर्ण (3% परावर्ते) के वोल्टेज के संदर्भ में उसका स्तर है। सौद्धांतिक रूप से यह बैक पोर्च अर्थात् ब्लैकिंग का डी.सी. स्तर है परंतु बेहद निम्न ब्योतिर्मयता स्तर पर क्रोमा सिगनलों के संपीडन को ऐकने के लिए इस स्तर को उठाया जाना चाहिए और विशिष्ट पेडस्टल या व्यवस्था वीडियो को दी जानी चाहिए।
Blackout
तिमिरण, ब्लैकआउट
1. किसी थिएटर में मंच की सभी रोशनियों को अचानक बुझा देना ताकि कोई पात्र मंच पर आ-जा सके या दृशय परिवर्तन किया जा सके।
2.समाचार को अस्थाई रूप से रोक देना।
Black Strech
ब्लैक स्टैच
एक वीडियो कैमरे पर दिया गया नियंत्रण जिसके द्वारा अंधेरे चित्र क्षोत्रों में श्रेणियाँ श्याम वणों को खोंचकर बढ़ाई जा सकती हैं।
Blank
ब्लेंक
बिना उपयोग की सेल जो एक दिए गए क्रम में सेलों की संख्या को स्थिर बनाए रखने के लिए प्रयुक्त होती है।
Blanking
ब्लैंकिंग
समय अवधि जब चित्र सूचना बंद हो। क्रमवीक्षण के अदृशय अवलोकन (रीट्रेस) नियंत्रित करने वाले तुल्यकाली स्पंदन जो ब्लैकिंग अवीध के दौरान सक्रिय होते हैं।
Bleary
धुँधला
मंद, असप्षट, मलिन
Bleed
ब्लीड, क्षेत्र-बाह्य
कलाकृति या चित्र का वह भाग जो कैमरे की परिधि से बाहर होता है।
Bleeding
स्त्रवण
ऐसी स्थिति जिसमें वीडियो कुमजी अथवा इंसर्ट के किनारे पृष्ठभूमि के दृशयों को दिखाते हैं। स्रवण तब भी होग जब वर्ण-कुंजी (क्रोमो) की) ठीक प्रकार वयवस्थित नहीं है।
Blind
प्रकाश अवरोध
खिड़की पर लगया जाने वाला एक ऐसा आवरण जो प्रकाश एवं वायु को नियंत्रित कर सके। यह कई तरह के कपड़ों का बना हो सकता है जिसे किसी डोरी से खींचकर खोला या बंद किया सकता है।
Block
खंड, ब्लॉक
एक इकाई के रुप में संबोधित किए जाने योग्य बिट्स का सबसे छोटा संग्रह।