दोनों कानों से सुनने से संबंधित। सभी सामान्य लोग दोनों कोनों से सुनते हैं चाहे आवाज का सोत मोनो हो या स्टीरियो।
Binder
योजक द्रव
एक प्रकार का लेप अथवा इमल्शन जो चुंबकीय कणों को एक साथ बांधे रखता है। यह स्वयं चुंबकीय नहीं होता है, परंतु टेप की गुणता बढ़ाने में इसका काफी योगदान होता है। मूल योजक द्रव में मिलाता जाने वाले कुछ पदार्थ है, जैसे सेलुलोस नाइट्रेट, सेलुलोस एसीटेट, विनाइल क्लोराइड पालीमर, विनाइल एसिटेट, एपाक्सीरेजिन, पालीस्टीरीन आदि।
Bi-Pack Printing
बाई पैक प्रिंटिंग
एनिमेशन कैमरे का साधारण प्रकाशीय प्रभाव प्राफ्त करने के लिए फोटोग्राफिक मैट्रस के साथ प्रयोग, जो सामान्यत: ऑप्टीकल प्रिंटर द्वारा किया जाता है।
Biscuit Tufting
कुर्सी की चौकोर गद्दी का भराव
कुर्से की पीठ एवं बैठने के स्थान को गद्दीदार बनाने की प्रक्रिया।
Bit
बिट
बायनरी डिजिट का संक्षिप्त रूप।
Bite
बाइट
आठ बिट्स का एक डिजिटल शब्द।
Black And White
श्वेत और श्याम, ब्लैक एंड व्हाइट
सभी छवियों के एकवर्णीय चित्र का फोटोग्राफिक पुनरोत्पादन, इसमें कोई रंग नहीं होता है।
Black Balance
ब्लैक बैलेंस
प्रत्थेक पिक-अप युक्ति लेनसके ढके होने पर भी कुछ सिगनल देता है। रंगों और उनकी सही मात्रा पुनरूत्पादन के लिए यह आवशयक है कि ये शयाम स्तर सभी तीन युक्तियों आर. जी.बी. (अ-रैड, जी-ग्रीन, बी-ब्लू) के लिए एक समान हों। अत: शयाम वर्ण हरे चैनल के साथ मिलान के लिए लाल और नीले चैनल का समायोजन प्रदान करता है।
Black Burst
ब्लैक बर्स्ट
दृशय-श्रव्य की आवृत्ति (प्रिक्वेंसी) को ब्लैक बैलेंस आवृत्ति के साथ संप्रेषण (ट्रांसमिशन) से पहले समकालिक (सिंक्रोनाइज) किया जाता है।