19वीं शताब्दी का बाल रूम नृत्य विशेष जो साधारणतया ड्यूपल-काल (2/4) के अनुसार घूम-घूम कर किया जाता था तथा जिसमें प्रत्येक खंड की अंतिम मात्रा पर पद परिवर्तन हो जाता था।
Gamba
गैम्बा
(1) वायोला-दा-गैम्बा नाम का संक्षिप्त रूप।
(2) उपरोक्त वाद्य की ध्वनि का आभास देने वाली ध्वनि उत्पन्न करने के लिए आर्गेन वाद्य में प्रयुक्त की जाने वाली चाबी (ORGAN STOP)।
Gamut
स्वर परिसर
(1) कंठ या वाद्य की ध्वनि के विस्तार का क्षेत्र।
(2) सप्तक।
Geige/geigen
गाइगन
(1) गज से बजने वाला कोर्ड भी वाद्य। आजकल केवल वायलिन के अर्थ में प्रयुक्त।
(2) आर्गेंन वाद्य में वायलिन नाद के समान ध्वनि उत्पन्न करने के लिए प्रयुक्त विशेष अवरोधक चाबी (stop)।
Gemshorn
गेमशोर्न
आर्गेन में सुकुमार ध्वनि के लिए प्रयुक्त की जाने वाली अवरोधक चाबी (stop)।
Gittern
गिटर्न
गिटार परिवार का एक वाद्य।
Ginsto
धीर (लय)
मंद गति वाली नियंत्रित लय।
Glissando
मोड़, सूत
बीच के सभी नादों को छूते अर्थात् ध्वनित करते हुए एक स्वर से दूसरे स्वर तक पहुंचने की विधि।
Glockenspiel
धातुपट्टतरंग
धातुपट्टिकाओं वाला लयप्रधान वाद्य।
Gong
घड़ियाल
काँसा, पीतल, तांबे आदि का बना थाली के आकार का घनवाद्य।