ततवाद्यों का वह लम्बा भाग जिसके एक छोर से दूसरे छोर तक लगी तंत्रियों को अंगुलियों से दबा कर बजाया जाता है।
Fingering
अंगुलिचालन
वादन में विभिन्न सुरों को निकालने के लिए हाथ की अंगुलियों का प्रयोग अथवा उनके प्रयोग के लिए लिखित निर्देश।
Fipple flute
सीटी वाली बांसुरी
ऐसी बांसुरी जिसके मुखरंध्र में काष्ठ का छोटा टुकड़ा लगा हो।
Flageolet
फ्लेज्योलेट
एक सुषिर वाद्य विशेष।
Flageolet-note
अनुगुणित स्वर
किसी ततवाद्य का गुणित स्वर जिसकी ध्वनि इतनी पतली हो कि उससे बांसुरी की ध्वनि का आभास होता हो।
Flat
फ्लैट, कोमल, मृदु
शुद्धावस्था से आधा स्वर नीचा करके विकृत किया हुआ (स्वर)। इसका चिह्र पाश्चात्य संगीत में इस प्रकर है :--
Florid counterpoint
प्रवाही सहचलन
समवेत गायन-वादन में पारम्परिक पूरक सहप्रयोग की एक संकीर्ण विधा जिसमें स्वरों का प्रयोग समान, अर्ध, तृतीयांश व चतुर्थांश मात्रिक लयकारियों के संयुक्त रूप में अथवा अष्टमांश मात्रिक लयकारी के रूप में किया जाता है।
Flute
वेणु, बांसुरी, बंशी
बांस, काठ, या धातु का बना, नलिका के आकार का छिद्रयुक्त सुषिर वाद्य।
Folia
फोलिया
मूलतः एक विशेष पुर्तगाली नृत्य का नाम। बाद में नृत्य के लिए व्यवहृत एक विशेष धुन।
Folk dance
लोक नृत्य
किसी देश या क्षेत्र विशेष के जनसमुदाय का परम्परागत विशिष्ट नृत्य जिसका उद्गम उनके अनुष्ठानों अथवा उनकी संस्कृति के अन्य तत्वों में देखा जा सकता है।