logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

benchmark
निदेश चिह्न
ऐसा स्तर अथवा बिंदु जिसके हवाले से किसी निष्पादित कार्य का मूल्यांकन किया जाता है । इससे कार्य-श्रेणीकरण और विभिन्न स्तरों के वेतन निर्धारण में सहायता ली जा सकती हैं ।

beneficiary interest
हिताधिकारी लाभ
किसी बीमा पालिसी, वसीयत या संविदा से प्राप्त होने वाले लाभों का अदिकार ।

benefit cost analysis
लाभ लागत विश्लेषण
सरकार द्वारा किए जाने वाले खर्च अथवा योजनाओं की लाभदायकता का मूल्यांकन करने की एक विधि । इसके अनुसार वही परिव्यय उचित होता है जिससे लागत की तुलना में लाभ अधिक हो । इसका उद्देश्य यथासंभव अधिक से अधिक मूर्त तथा अमूर्त लाभों और लागतों की पता करके उनको मात्रात्मक स्वरूप प्रदान करना होता हैं ।

bid
बोली;बोली लगाना
1. किसी विशिष्ट क़ीमत पर तत्काल क्रय या विक्रय करने का प्रस्ताव । 2. प्रतिभूति बाज़ार में किसी विशिष्ट क़ीमत पर क्रय करने का प्रस्ताव जो विक्रेता को स्वीकार्य होने पर पक्का सौदा बन जाता है । 3. ठेकेदार अथवा निविदादाता द्वारा किसी काम के लिए प्रस्तावित दर ।

bidding theory
बोली प्रमेय
अन्य प्रतिष्ठानों को खरीदने के प्रयत्न में लगी कंपनियों के दृष्टिकोण, प्रवृत्तियों और साधनों के विश्लेषणात्मक अध्ययन की सहायता से प्रतियोगितात्मक व्यूह रचना की प्रयुक्ति ।

bill board
विज्ञापन पट्ट
बाह्य विज्ञापन में इश्तहार का ऐसा पट्ट जो सामान्यतः आने-जाने वालों का ध्यान आकर्षित करने के लिए लगाया जाता हैं ।

bill book
बिल बुक, विपत्र बही
वह बही जिसमें विनिमय पत्रों की प्राप्ति एवं भुगतान का लेखा-जोखा रखा जाता है । सामान्यतया ये दो बहियाँ होती हैं जिनमें से एक प्रतिष्ठान के प्राप्य बिलों के लिए एवं दूसरी देय बिलों के लिए होती हैं ।

billing machine
बिल निर्माण मशीन
वह व्यावसायिक मशीन जो बिल बनाने एवं संबंधित प्रलेखों को तैयार करने का कार्य करती हैं ।

bill of lading
लदान पत्र, लदान बिल
विदेश-व्यापार में प्रयुक्त एक दस्तावेज जो वाहक द्वारा नौभार-परेषक को एक रसीद और संविदापत्र के रूप में दिया जाता है और जिसके अनुसार माल का नौवहन तथा सुपुर्दगी की जाती है । इसमें जहाज का नाम तथा माल के बारे में विवरण होता है । इसकी एक प्रति निर्यातक, दूसरी जहाज के कप्तान तथा तीसरी आयातक को दी जाती है । यह स्वामित्व प्रदान करने वाला दस्तावेज है जिससे इनका धारक उल्लिखित माल का कब्जा लेता है ।

bill of materials
सामग्री सूची
उत्पादन की एक निश्चित मात्रा के निर्माण के लिए अनुमत प्रत्यक्ष सामग्रियों की मात्रा की विशिष्टियाँ ।


logo