धनुवदियों में दक्षिणचालन अथवा वामचालन द्वारा स्वरों को अलग-अलग बजाने का निर्देश।
Diatonic scale
डायाटोनिक ग्राम
संगीत में प्रयुक्त होने वाले सात स्वरों का ग्राम जिसमें दो निकटवर्ती स्वरों के अंतराल एक से नहीं होते। दूसरे शब्दों में, जिसमें दो पूर्ण स्वरांतराल के बाद एक अर्ध स्वरांतराल होता है।
Differential tone
अवकल अनुनाद
दो प्रबल निनादित स्वरों के सह-अनुनादस्वरूप सुनाई देने वाला सूक्ष्म नाद जो दोनों मुल स्वरों में होने वाले आंदोलनों के बीच अनुरूपता स्थापित करता है।
Diminished interval
ह्रासित स्वरांतराल
स्वर-संज्ञा या स्वर-संख्या का परिवर्तन किए बिना, किसी स्वरांतराल के दूसरे स्वर में अर्ध स्वर की कमी वाला अंतराल।
Diminuendo
ध्वनिमंदन संकेत
ध्वनि को क्रमशः हल्का व सुकुमार करने का संकेत। (देo decrescendo)
Diminution
ह्रासन
किसी रचना में स्वरों का कालमान कम करने की प्रक्रिया।
Discord
कर्णकटुता
स्वरसंघातों का कर्णकटु होना।
Disjunct motion
अपक्रमिक संचार
स्वरों का ऐसा आरोह-अवरोह जो क्रमिक न होकर लंघनयुक्त होता है जैसे ग प म।
Divisi
विभाजन (संकेत)
वृंदवादन में वादकों को अपने लिए निश्चित पाठों को अलग-अलग बजाने का संकेत।