किसी सांगीतिक अंश में दुःख, विषाद या करुणा प्रदर्शित करने का संकेत।
Dominant
पंचमक
सप्तक का पाँचवाँ स्वर।
Dominant chord
देo cadence, perfect
Dot
बिंदु
पाश्चात्य स्वरलिपि में प्रयुक्त चिह्न विशेष (.) जो दो प्रकार से व्यवहृत होता है :-
(1) किसी स्वर के ऊपर लगाने पर उस स्वर का कालमान कम हो जाता है और इस प्रकार वह आगे प्रयुक्त होने वाले स्वर से थोढ़ा असंबद्ध हो जाता है।
(2) किसी स्वर के दायी ओर लगाने पर उस स्वर का कालमान 1 1/2 गुणा हो जाता है।
Dotted note
सार्धकालिक स्वर
ऐसा स्वर जिसकी काल मात्रा को 1 1/2 गुणा करने के लिए उसकी दाहिनी तरफ बिन्दु लगाया गया हो।
Double bar
द्विरेखा
(1) किसी सांगीतिक रचना या उसमें प्रमुख भाग की समाप्ति की सूचक दोहरी खड़ी रेखाएँ।
(2) रचना के बीच किसी भाग में लगाई गई दो रेखाएँ जो आगामी किसी विशेष स्थिति के लिए सावधान होने की सूचना देती है।
Double flat
द्विशः कोमल
दो बार आधा स्वर कम करके लिखा गया स्वर। इसका चिह्र है :--
Double sharp
द्विशः तीव्र
दो बार आधा स्वर बढ़ा कर लिखा गया स्वर।
इसका चिह्र है :--
Double tonguing
द्वि तुत्कार
सुषिर वाद्य के मुखरंध्र पर वादक द्वारा जिह्वाग्र से किया जाने वाला कलात्मक दोहरा आघात जिससे वाद्य में तुक-तुक की दोहरी ध्वनि से युक्त दोहरे स्वर बजते हैं।