पाश्चात्य संगीत में चतुर्थांश मात्राकाल को अभिव्यक्त करने के लिए प्रयुक्त चिह्र जिसका स्वरूप b होता है। आधुनिक हिंदुस्तानी संगीत में यह एक मात्रा के बराबर है।
Cymbals
झांझ
चमड़े के हैंडिल वाली पीतल की दो गोलाकार प्लेटें जिन्हें आपस में टकरा कर आवाज पैदा की जाती है। इन्हें हाथों के अलावा पैर से लीवर दबाकर या छड़ी आदि किसी अन्य विधि से बजाया जा सकता है।
Da capo
आदितः आवृत्ति (संकेत)
लिखित संगीत रचना के गायन-वादन के दौरान किसी विशेष स्थान से (जहां D. C. लिखा हो) रचना को आरम्भ से दोहराने का संकेत।
Dal segno
देo segno
Damper
अवमंदक
पियानों की पट्टिकाओं को दबाकर छोड़ देने से उसके अंदर बजने वाली तंत्री की ध्वनि को रोकने के लिए प्रयुक्त नमदे का टुकड़ा।
Damper pedal
अवमंदक पदिक
पियानो में लगी एक युक्ति जिसे पैर से दबा कर पियानो की ध्वनि के आयाम को कम किया जाता है।
Decrescendo
(=diminuendo)
ध्वनिमंदक संकेत
ध्वनि के आयाम को क्रमशः कम करने का संकेत। इसका रूप decres . . . . या निम्न प्रकार का होता हैः
Degree
स्थिति
सरगम में स्वर-विशेष की क्रम संख्या।
Demisemiquaver
बत्तीसवाँ अंश
एकमात्रिक (semibreve) काल-मान का 32 वाँ अंश।
Descant
डेस्कांट
किसी मुख्य धुन में प्रयुक्त अतिरिक्त संगीत जो प्रायः आशु कल्पना-प्रसूत होता है।