logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Absolute Space
निरपेक्ष दिक् दिक् का वह स्वरूप, जो स्थान घेरने वाली और स्थिति रखने वाली वस्तुओं से स्वतंत्र हो।

Absolute Spirit
परमचित् हेगेल के दर्शन में परम सत्ता के लिए प्रयुक्त पद।

Absolute Term
निरपेक्ष पद तर्कशास्त्र में वह पद जो स्वतः बोधगम्य हो तथा जिसके अर्थ के स्पष्टीकरण के लिए किसी अन्य पद की अपेक्षा न हो। जैसे-गाय, मनुष्य आदि।

Absolute Value
निरपेक्ष मूल्य वह मूल्य जो देश-काल आदि से परे और शाश्वत हो।

Absolution
पापविमोचन ईसाई मत के अनुसार एक धार्मिक कृत्य जिसमें पादरी पश्चाताप करने वाले पापी को उसके पाप और साथ ही प्रायश्चितस्वरूप दिये जाने वाले दंड से भी मुक्त घोषित कर देता है।

Absolutism
निरपेक्षवाद (i) वह सिद्धांत जो ब्रह्म को परम तत्त्व तथा ज्ञान का अंतिम विषय मानता है। (ii) ज्ञानमीमांसा में, वह सिद्धांत कि सापेक्ष ज्ञान के अतिरिक्त निरपेक्ष ज्ञान भी संभव है। (iii) मूल्यमीमांसा में, वह मत जो नैतिक व नैतिकेतर मानकों को शाश्वत, अतिमानवीय तथा निरपेक्ष मानता है।

Absolutistic Personalism
परम व्यक्तिवाद वह मत जो परम तत्त्व को एक पूर्ण व्यक्तित्व के रूप में मानता है।

Abstract
अमूर्त वह अवधारणा जो देश-काल से परे हो।

Absolute Duty
निर्विशेष कर्तव्य वह कर्म जो विशेष देश, काल और परिस्थिति का विचार किये बिना ही सामान्य रूप से कर्तव्य समझा जाता है।

Absolute Idea
अमूर्त प्रत्यय वे विचार अथवा अवधारणायें जिनकी मात्र मानसिक सत्ता होती है, वास्तविक सत्ता नहीं।


logo