logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Aesthetic Morality
सौंदर्यपरक नैतिकता नैतिक निर्णय की वह प्रवृत्ति जिसमें कर्मों के सौन्दर्य को प्रधानता दी जाती है।

Aesthetics
सौंदर्यमीमांसा, सौंदर्यशास्त्र दर्शन की वह शाखा जो सौंदर्य, उसके मानकों तथा निर्णयों का विवेचन करती है।

Aesthetic Values
सौंदर्य मूल्य वे मूल्य जिनके आधार पर वस्तुओं, कलाकृतियों, भावनायें आदि को सुन्दर या असुन्दर माना जाता है।

Aetiology (=Etiology)
कारणविज्ञान वस्तुओं और घटनाओं के कारणों को खोजने वाला विज्ञान।

Affective Objective Naturalism
भावात्मक वस्तुनिष्ठ प्रकृतिवाद वह प्रभावी सिद्धांत जिसके अनुसार, नैतिक कथन इसलिये वस्तुनिष्ठ हैं क्योंकि वे प्राकृतिक जगत् के वैज्ञानिक एवं आनुभविक अन्वेषणों के द्वारा प्रमाणित किये जाते हैं।

Affective Theory Of Values
भावपरक मूल्य-सिद्धांत वह सिद्धांत जो नैतिक मूल्य के निर्णय को व्यक्तियों की भावात्मक प्रतिक्रियाओं पर आधारित मानता है।

Affirmative Proposition
विधानात्मक प्रतिज्ञप्ति, स्वीकारात्मक प्रतिज्ञप्ति वह प्रतिज्ञप्ति जो किसी बात का विधान करे। ऐसे भी कहा जा सकता है कि जिसमें विधेय पद उद्देश्य पद के किसी तथ्य का विधान अथवा उसको स्वीकार करता है। जैसे- `मनुष्य मरणशील है`।

A Fortiori
प्रबलतर युक्ति जो पहले से निश्चित एवं युक्तिसंगत हो उसे अन्य युक्तियों अथवा तर्कों के द्वारा और भी अधिक निश्चयात्मक बनाना।

After-Life
मरणोत्तर-जीवन आत्मा को अविनाशी मानने वाले अधिकतर धर्मों की मान्यता के अनुसार शरीर के नाश के पश्चात् बना रहने वाला अस्तित्व।

Agape
प्रेमभाव (ईसाई प्रीतिभोज) 1. ऐसा प्रेमभाव जो किसी के प्रति उसके प्रिय गुणों के कारण नहीं बल्कि उसके प्राणी मात्र होने के कारण होता है। 2. प्रारम्भिक ईसाईधर्म के अनुसार वह प्रीतिभोज जो ईसाई भ्रातृत्व-भाव को विकसित करने के लिए किया जाता है एवं जो पवित्र अनुष्ठान से सम्बन्धित है।


logo