logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Agapism
प्रेमभाववाद देखिये `agape`।

Agathism
श्रेयोवाद वह मत कि प्रत्येक वस्तु परम शुभ की ओर उन्मुख है।

Agathobiotik
श्रेयोजीवन ऐसा जीवन जो श्रेयमय हो।

Agathology
श्रेयोविज्ञान परम शुभ का अध्ययन करने वाला विज्ञान।

Agathon
श्रेयस्, परमशुभ यूनानी दर्शन में शुभ का समानार्थी संज्ञा शब्द (इसका विशेषण रूप agathos है)।

Agathopoetics
श्रेयोमीमांसा वह शास्त्र जो 'शुभ' के संप्रत्यय का निरूपण करता है।

Agent
कर्त्ता नीतिशास्त्र में, वह विचारशील व्यक्ति जो स्वेच्छा से, किसी उद्देश्य से प्रेरित होकर किसी कर्म को करता है।

Aggregate Meaning
समूहार्थ तर्कशास्त्र में समूह द्वारा स्वीकृत सामान्य अर्थ।

Agnoiology
अज्ञातमीमांसा दर्शन की वह शाखा जो यह निर्धारित करने का प्रयत्न करती है कि ऐसी कौन सी बातें हैं जिनका हमें ज्ञान हो ही नहीं सकता। (स्कॉटिश दार्शनिक जे. एफ. फेरियर द्वारा सर्वप्रथम 1854 में प्रयुक्त शब्द)।

Agnosticism
अज्ञेयवाद वह मत जो परम तत्त्व के ज्ञान को असंभव मानता है।


logo