logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Quakerism
क्वेकरवाद जॉर्ज फॉक्स (1624-1691) द्वारा स्थापित सोसायटी ऑफ फ्रेंड्स नामक धार्मिक संस्था के अनुयायियों का मत जिसमें आंतरिक प्रकाश से निर्देशन लेना, बाह्य अनुशास्तियों से मुक्ति, मौन का महत्व, रहन-सहन की सादगी तथा दूसरों के साथ शांतिपूर्वक रहने पर बल दिया गया है।

Qualitative Atomism
गुणात्मक परमाणुवाद परमाणुओं को ब्रह्मांड के अंतिम घटक तथा उनके मध्य गुणात्मक अंतर माननेवाला सिद्धांत।

Qualitative Hedonism
गुणात्मक सुखवाद सुखवाद का वह रूप जो परिमाणात्मक भेद के अतिरिक्त सुखों में गुणात्मक भेद भी मानता है जैसा कि मिल ने माना है।

Quality
गुण 1. वस्तु में स्वतः पाई जाने वाली (अर्थात् अ-संबंधमूलक) विशेषता। 2. तर्कशास्त्र में, वह विशेषता जो प्रतिज्ञप्तियों को विधानात्मक और निषेधात्मक बनाती है।

Quantification
परिमाणन तर्कशास्त्र में, किसी प्रतिज्ञप्ति में उसके परिमाण का बोधक शब्द (जैसे, सभी या कुछ) जोड़ना अथवा किसी प्रतिज्ञप्ति-फलन में उसका परिमाण का व्यंजक प्रतीक लगा देना। नीतिशास्त्र में, सुखों की मात्रएँ निर्धारित करना ताकि तुलना के लिए उनका योगफल निकाला जा सके।

Quantification Of Predicate
विधेय-परिमाणन हैमिल्टन के तर्कशास्त्र में उद्देश्य की तरह विधेय के परिमाण को भी 'कुछ' या 'सभी' लगाकर व्यक्त करना, जैसे, ''सभी मनुष्य प्राणी हैं'' को ''सभी मनुष्य कुछ प्राणी हैं'' के रूप में रखना।

Quantifier
परिमाणक वह शब्द (जैसे, सभी, कुछ) या प्रतीक जो किसी प्रतिज्ञप्ति के परिमाण का (अर्थात् उसके सर्वव्यापी या अंशव्यापी होने का) बोध कराता है।

Quantitative Atomism
परिमाणात्मक परमाणुवाद परमाणुओं को विश्व के अंतिम घटक और उनमें केवल परिमाणात्मक अंतरों को मानने वाला सिद्धांत।

Quantitative Hedonism
परिमाणात्मक सुखवाद बैंथम का नीतिशास्त्रीय सिद्धांत जो सुखों में केवल मात्रा-भेद मानता है, गुण-भेद नहीं।

Quantity
परिमाण 1. 'इतना', 'उतना', 'अधिक', 'कम' इत्यादि प्रत्ययों के द्वारा विशिष्ट लक्षण। 2. तर्कशास्त्र में, प्रतिज्ञप्तियों की वह विशेषता जिससे उनमें सर्वव्यापी और अंशव्यापी का भेद उत्पन्न होता है।


logo