logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Eclecticism
संकलनवाद, संकलन-वृत्ति वह सिद्धांत जो मौलिक न होकर विभिन्न दार्शनिक और धार्मिक संप्रदायों या तंत्रों के तत्त्वों को लेकर बनाया गया हो; अथवा ऐसे तत्वों को ग्रहण करके आत्मसात् करने की वृत्ति।

Economic Determinism
आर्थिक नियतत्ववाद वह सिद्धांत कि आर्थिक कारकों का सामाजिक, राजनीतिक और बौद्धिक विकास पर निर्णायक प्रभाव पड़ता है। कार्ल-मार्क्स इस सिद्धांत के प्रणेता हैं।

Ecpyrosis
अग्नि प्रलय स्टोइक दर्शन में, एक निश्चित अवधि के पश्चात् संपूर्ण सृष्टि का अग्नि में भस्मसात् हो जाना।

Ecstasy
1. भावातिरेक : तीव्र भावात्मक उत्तेजना की वह अवस्था जिसमें व्यक्ति तर्क से ऊपर उठ जाता है और आत्म-संयम खो बैठता है। 2. हर्षातिरेक, हर्षोन्माद : हर्ष या आनन्द की तीव्रता की वह अवस्था जिसमें आत्मा अपने आराध्य से तादात्म्य कर लेती है और व्यक्ति उसमें इतना लीन हो जाता है कि उसकी साधारण लौकिक चेतना लुप्त हो जाती है।

Ectypal Intelligence (=Intellectus Ectypus)
संवेदनाश्रित प्रज्ञा कांट के दर्शन में, बुद्धि की वह शक्ति जो संवेदनों से प्राप्त सामग्री से प्रत्ययों का निर्माण करती है।

Ecumenicity
सार्वलौकिकता, सार्वदेशिकता संपूर्ण विश्व में फैले होने का गुण। विशेषतः उन विचारों या वस्तुओं की विशेषता जो सभी ईसाईयीय संप्रदायों में अथवा अखिल विश्व की ईसानुयायी जनता में एकता लाने के प्रयोजन की पूर्ति करती है।

Ecumenics
ईसाई-समाजशास्त्र विश्व के ईसाई मतानुयायियों के समाज की विशेषताओं, समस्याओं इत्यादि का अध्ययन करने वाला शास्त्र।

Educative Theory Of Punishment
शिक्षार्थ-दंड-सिद्धांत सुधारात्मक दण्ड सिद्धांत का एक प्रकार जिसके अनुसार दंड का उद्देश्य शिक्षा द्वारा अपराधी का सुधार करना होता है।

Education
सद्योअनुमान, अनन्तरानुमान, अव्यवहित अनुमान ई. ई. कान्स्टैंस जोन्स (E.E. Constance Jones)) द्वारा अव्यवहित अनुमान के लिये प्रयुक्त शब्द। उदाहरण : सभी मनुष्य प्राणी हैं; ∴ कुछ प्राणी मनुष्य हैं।

Efficient Cause
निमित्त्त-कारण वह चेतन कारण जिसके द्वारा कार्य सम्पन्न होता है। जैसे घड़े के उत्पादन में कुम्हार निमित्त्त कारण है।


logo