logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Objectivation
विषयीकरण, विषयीभवन वह मानसिक प्रक्रम जिसके द्वारा संवेदन संवेत्ता की एक आंतरिक अवस्था से बदलकर बाह्य वस्तु का प्रत्यक्ष बन जाता है।

Objective
वस्तुपरक, वस्तुनिष्ठ, विषयनिष्ठ ज्ञाता के मन से स्वतंत्र रूप में बाह्य जगत् में अस्तित्त्व रखनेवाला, अथवा ऐसी वस्तु से संबंधित, ज्ञाता की बुद्धि या मन से निरपेक्ष अर्थात् उस पर निर्भर न रहने वाला, `subjective` का विलोम।

Objective Ethics
वस्तुपरक नीतिशास्त्र 1. वह नीति या वह आचार-व्यवहार जिसका आधार व्यक्ति का समाज में नियत स्थान होता है, जैसे, हिंदू संस्कृति में व्यक्ति के वर्ण और आश्रम पर आधारित कर्तव्यों से संबंधित नीति। इस अर्थ में यह सामाजिक नीति का पर्याय है। 2. वह नीति जो अच्छाई-बुराई को व्यक्ति के भावों पर नहीं अपितु वस्तुगत गुणों पर आधारित मानती है।

Objective Idealism
विषयनिष्ठ प्रत्ययवाद वह मत कि प्रकृति, विश्व या जगत् प्रत्ययात्मक होने के बाद भी हमारे मन से स्वतंत्र अस्तित्व रखता है, वस्तुनिष्ठ प्रत्ययवाद कहलाता है।

Objective Relativism
विषयनिष्ठ सापेक्षवाद, वस्तुनिष्ठ सापेक्षवाद ज्ञान मीमांसा का वह सिद्धांत जिसके अन्तर्गत यह स्वीकार किया गया है कि वस्तु प्रत्यक्षकर्त्ता के मन से स्वतंत्र अस्तित्व रखती है। बाह्य वस्तुएँ परस्पर सापेक्षिक होती हैं।

Objectivism
विषयनिष्ठवाद, वस्तुनिष्ठवाद बाह्य जगत् का मन से स्वतंत्र अस्तित्व मानने वाला सिद्धांत।

Object Language
1. वस्तु भाषा : वह भाषा जिसका प्रयोग वस्तुओं, घटनाओं और उनकी विशेषताओं की चर्चा करने के लिये किया जाता है। 2. विषय-भाषा : वह भाषा जो चर्चा का विषय होती है अथवा जिसकी छानबीन अधिभाषा (metalanguage) करती है।

Objecto-Centric Predicament
वस्तुकेंद्रिक विषमावस्था, वस्तुकेंद्रिक विप्रतिपत्ति नव-यथार्थवादियों की यह युक्ति कि जो वस्तुएँ ज्ञान के विषय हैं उनके अतिरिक्त किसी के संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता, इसलिए केवल इन वस्तुओं का ही वास्तव में अस्तित्त्व है।

Object Of Moral Judgement
नैतिक निर्णय का विषय वह कर्म या विषय जिस पर नैतिक निर्णय दिया जाता है।

Obligation
बाध्यता नैतिक दृष्टि से कर्म करने की वह मनः स्थिति, जो बाह्य दबाव के कारण न हो कर 'चाहियेपन' की आन्तरिक प्रेरणा के कारण हो।


logo