logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Lamaism
लामाधर्म, लामावाद महायान बौद्ध धर्म का वह रूप जो मुख्यतः तिब्बत में, पर साथ ही भूटान, लद्दाख, सिक्किम तथा मध्य एशिया के अन्य प्रदेशों में भी मिलता है और जिसमें पुराने 'बोन' नामक जादूटोनाप्रधान धर्म के तथा तंत्र के तत्त्व मिश्रित हैं।

Law Of Bivalence
दिवमूल्य - नियम एक नियम जिसके अनुसार किसी प्रतिज्ञाप्ति के दो ही मूल्य होते हैं : पहला सत्यता एवं दूसरा असत्यता; अर्थात् यह कि प्रतिज्ञाप्ति या तो सत्य होती है या असत्य, कोई तीसरी अवस्था संभव नहीं है।

Law Of Contradiction
व्याघात - नियम विचार का वह नियम कि कोई भी वस्तु एक ही देश तथा काल में व्याघाती गुणों - वाली नहीं हो सकती : क, ख और अ - ख दोनों नहीं हो सकता। यह तर्कशास्त्र के आधारभूत नियमों में दूसरा है। कुछ विचारकों ने इसे अव्याघात - नियम (law of non-contradiction) भी कहा है।

Law Of Excluded Middle
मध्याभाव - नियम तर्कशास्त्र में, विचार का एक आधारभूत नियम जिसके अनुसार किसी एक वस्तु या स्थिति के बारे में दो व्याघाती बातें एक साथ असत्य नहीं हो सकती : यदि एक असत्य है तो दूसरी अवश्य सत्य होगी; उनके अतिरिक्त कोई तीसरा विकल्प नहीं होगा।

Law Of Identity
तादात्म्य - नियम तर्कशस्त्र के आधारभूत नियमों में से एक, जिसके अनुसार, `सत् सदा - सर्वदा आत्मानुरूप होता है।` इस नियम को इस प्रकार व्यक्त किया गया है : `कोई वस्तु जो है वह है`, या `क, क है` अथवा प्रत्येक वस्तु अपने तुल्य होती है।` इसमें यह माना गया है कि प्रत्येक वस्तु की एक ऐसी प्रकृति होती है जो नहीं बदलती। यह परिवर्तन का निषेध नहीं है : परिवर्तन होता है पर वस्तु अपनी एकता बनाए रखती है।

Law Of Parsimony
लाघव - न्याय, लाघव - नियम एक प्रणाली संबंधी नियम जो व्याख्या में मितव्ययिता के ऊपर बल देता है। यह नियम तथ्यों या घटनाओं की व्याख्या को व्यर्थ शब्दों के जाल द्वारा जटिल बनाने के स्थान पर कम से कम शब्दों द्वारा स्पष्ट करने को कहता है।

Law Of Sufficient Reason
पर्याप्त हेतु नियम तर्कशास्त्र में, विचार का एक आधारभूत नियम (लाइब्नित्ज़ के अनुसार चौथा) जिसके अनुसार प्रत्येक परिवर्तन के पीछे कोई कारण होता है, जिसके द्वारा उसकी संतोषजनक व्याख्या की जा सकती है।

Laws Of Co - Existence
सह अस्तित्व - नियम वे प्राकृतिक नियम जो एक ही काल में अस्तित्व रखने वाली वस्तुओं के नियत संबंधों को प्रकट करते हैं।

Laws Of Succession
अनुवर्तिता - नियम वे प्राकृतिक नियम जो आगे - पीछे (पूर्वापर) घटने वाली घटनाओं के नियत संबंधों को प्रकट करते हैं।

Laws Of Thought
विचार -नियम पारंपरिक तर्कशास्त्र में वे नियम जो तर्क के मूलाधार हैं तथा जिन पर तर्कशास्त्र के अन्य नियम आश्रित हैं। अरस्तू के अनुसार ये नियम है (1) तादात्म्य - नियम (2) व्याघात - नियम, और (3) मध्याभाव - नियम। लाइब्नित्ज़ के अनुसार एक अन्य नियम भी है, और वह है (4) पर्याप्त हेतु - नियम।


logo