logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Validity
वैधता, प्रामाण्य आधारवाक्य और निष्कर्ष के संबंध पर आधृत अनुमान का गुण, जिसके अनुसार यदि आधारवाक्य सत्य हो तो निष्कर्ष असत्य नहीं हो सकता।

Valid Moods
वैध विन्यास अनुमान के प्रामाणिक आकार, जिनका निर्धारण आ, ए, ई और ओ प्रतिज्ञप्तियों को अनुमान की चारों आकृतियों में आधारवाक्य और निष्कर्ष के रूप में प्रयुक्त करने से प्राप्त होते हैं ऐसे वैध विन्यास उन्नीस हैं।

Value
मूल्य 1. आरंभिक एवम् संकुचित अर्थ में (प्लेटो) उस आदर्श अथवा उपयोगिता का द्योतक जिसका संबंध जीवन के आदर्शों से है। 2. व्यापक तथा पुर्नविवेचित अर्थ में (1900AD) मूल्यों को जीवन से संबंधित स्तरों तथा क्षेत्रों के उन समस्त संदर्भो, आदर्शों एवम् आकांक्षाओं में प्रयोग किया जाने लगा, जिनका विस्तार दैहिक, ऐन्द्रिय और जैविक धरातल से लेकर, धार्मिक, सौंदर्यात्मक तथा आध्यात्मिक धरातल तक होता है। मानव की आवश्यकता, अभीप्सा, आकांक्षा की पूर्ति करने वाले तथ्य/आदर्श। मानव इच्छा व आवश्यकताओं के अनुसार मूल्य का वर्गीकरण है।

Variable
चर तर्कशास्त्र में, ऐसा प्रतीक जैसे : 'X' या ('क') जो किसी वस्तु-विशेष का नाम नहीं होता, बल्कि वस्तुओं के एक वर्ग के किसी भी व्यष्टि के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है।

Venn Diagram
वेन-आरेख अंग्रेज तर्कशास्त्री जॉन वेन द्वारा अपनाई गई चित्रण-पद्धति जिसमें वृत्तों द्वारा वर्गों और प्रतिज्ञप्तियों के पदों के संबंधों को दिखलाया जाता है। रिक्त स्थलों को छायांकित कर दिया जाता है और अरिक्त स्थलों को क्रॉस चिह्नांकित कर दिया जाता है।

Veridicity
यथातथ्य, यथार्थता प्रत्यक्ष, स्मृति, कल्पना इत्यादि की वह विशेषता जिसके होने से वे सत्य प्रतिज्ञप्ति के आधार बनते हैं और जिसका भ्रम इत्यादि में अभाव होता है। यह विशेषता व्यवहारतः सत्यता (truth) से केवल इस बात में भिन्न होती है कि सत्यता केवल प्रतिज्ञप्तियों की विशेषता मानी जाती है।

Verification
सत्यापन प्रतिज्ञप्तियों के सत्य या असत्य होने का निश्चय करने की क्रिया, जिस पर तार्किक प्रत्यक्षवादियों ने वाक्यों की सार्थकता के परीक्षण के लिए बल दिया है।

Vitalism
प्राणवाद जैव क्रियाओं को भौतिकीय-रासायनिक तत्त्वों से बिल्कुल भिन्न, एक विलक्षण प्राणतत्व या जीवन-शक्ति का कार्य माननेवाला सिद्धांत जैसे हेनरी बर्गसाँ का सिद्धांत।

Volition
संकल्प किसी कार्य को करने अथवा न करने का निर्णय लेने तथा उस निर्णय को क्रियान्वित करने की शक्ति।

Voluntarism
संकल्पवाद 1. नीतिशास्त्र में, वह मत जो संकल्प की स्वतंत्रता पर बल देता है तथा नियतत्ववाद का विरोध करता है। 2. तत्त्वमीमांसा में, शोपेनहावर इत्यादि का सिद्धांत जो संकल्प को सत्ता का एक महत्त्वपूर्ण अंग मानता है।


logo