logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Animism
जीववाद वह विश्वास कि सृष्टि की प्रत्येक वस्तु जीवयुक्त है।

Animistic Materialism
सजीव भौतिकवाद, सजीव पुद्गलवाद अमरीकी यथार्थवादी दार्शनिक मान्टेग्यू का वह सिद्धांत कि आत्मा मानसिक गुणों से युक्त होते हुए भी भौतिक है।

Annihilationism
उच्छेदवाद वह सिद्धांत जो जगत को अवास्तविक मानता है।

Anoetic
निस्संज्ञान मन की भावात्मक अवस्था तथा प्राक्संज्ञानात्मक अथवा असंज्ञानात्मक अवस्थाओं के लिए प्रयुक्त विशेषण।

Anomoios
असदृशद्रव्य वह जो भिन्न द्रव्य से बना हुआ हो। एरियसवाद में इस धारणा को व्यक्त करने के लिए प्रयुक्त शब्द कि ईसा ईश्वर से भिन्न था।

Anschaung
प्रत्यक्ष शक्ति कांट के दर्शन में उस शक्ति के लिए प्रयुक्त जर्मन शब्द जो बुद्धि को दिक् और काल के माध्यम से सामग्री उपलब्ध कराती है।

Anselmian Argument
ऐन्सेल्मी युक्ति ईश्वर के अस्तित्व को सिद्ध करने के लिए ऐन्सेल्म के द्वारा दी गई युक्ति। इसे सत्तामूलक युक्ति भी कहते है

Antecedent
पूर्ववर्त्ती, हेतुवाक्य सोपाधिक प्रतिज्ञप्तियों में `यदि` से शुरू होने वाला अंश।

Antecedents
पूर्ववृत्त, पूर्वगामी देखिये `antecedent`।

Ante-Rem Theory (Of Universals)
पूर्ववृत्त-सामान्यवाद प्लेटो का यह सिद्धांत कि सामान्य की सत्ता वस्तुओं से स्वतंत्र है और उसका अस्तित्व वस्तुओं से पहले से ही रहता है।


logo