logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Wisdom
प्रज्ञान, बुद्धिमत्ता प्राचीन यूनानियों द्वारा प्रथम मुख्य सद्गुण के रूप में स्वीकृत चरित्र की वह सर्वोत्कृष्ट विशेषता जिसमें बुद्धिमत्ता, विद्वता, दूरदर्शिता, विवेक तथा जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए साध्यों और साधनों का सम्यक् रूप से चुनाव करने की क्षमता का समावेश होता है।

Wish
अभिलाषा सामान्यतः इच्छा के पर्याय के रूप में प्रयुक्त। परन्तु मैकेंजी के अनुसार, वह इच्छा जो प्रभावशाली हो, जो अन्य इच्छाओं से प्रबल हो।

World Ground
विश्वाधार जगत् को धारण करने वाली शक्ति अथवा उसका मूल कारण।

World Soul
विश्वात्मा जिस प्रकार मानव-शरीर के अंदर आत्मा का निवास माना जाता है उसी प्रकार विश्व के अंदर निवास करनेवाली, उसे अनुप्राणित करने वाली तथा उसे व्यवस्थित प्रकार से चलाने वाली सूक्ष्म सत्ता जिसकी कल्पना आदिम समुदायों में तथा प्लेटो इत्यादि अनेक दार्शनिकों में भी पाई जाती है।

World View
विश्व-दृष्टि देखिए `weltanschauung`।

Worship
पूजा ईश्वर या किसी दैवी शक्ति के प्रति श्रद्धा प्रकट करने के लिए किया जाने वाला अनुष्ठान, जिसमें प्रायः प्रार्थना सम्मिलित होती है।

Wrong
असत्, अनुचित नैतिक नियम के विपरीत (कर्म या आचरण)।


logo