logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Antinomy
विप्रतिषेध समान बलवाले प्रमाणों पर आधारित दो सिद्धांतों या निष्कर्षों का परस्पर विरोध।

Antistrophon Argument
स्वपक्षघाती युक्ति विरोधी द्वारा दी गई ऐसी युक्ति जिसका उसी के विरूद्ध प्रयोग किया जा सके।

Anti-Symmetric Relation
प्रतिसममित संबंध देखिए `asymmetrical relation`।

Anti-Symmetry
प्रतिसममिति देखिए `asymmetry`।

Anti-System
प्रतितंत्र, तंत्र-विरोध किसी दार्शनिक तंत्र के विरोघ में बना हुआ कोई अन्य तंत्र।

Antithesis
प्रतिपक्ष हेगेल के दर्शन में, द्वंद्वात्मक न्याय का वह चरण जो पक्ष का निषेध करता है और अगले संपक्ष चरण में स्वयं भी पीछे छूट जाता है। देखिए thesis और synthesis। कांट के दर्शन में, तर्कबुद्धि के विप्रतिषेधों (antinomies) में से निषेधक प्रतिज्ञप्ति।

Antithetics
विप्रतिषेध मीमांसा कांट के अनुसार तर्कबुद्धि के विप्रतिषेधों के पारस्परिक विरोध और उस विरोध के कारणों का अध्ययन करने वाला शास्त्र।

Antithetic
विप्रतिषेधात्मक इस शब्द का प्रयोग किसी भी ऐसी प्रतिज्ञप्ति या युक्ति के लिए होता है जो किसी दूसरी प्रतिज्ञप्ति या युक्ति का विरोध करता है।

Apagoge
1. अपगमन : देखिए `abduction`। 2. असंभवापति : देखिए `reductio ad absurdum`।

Apeiron
अपरिच्छिन, अपरिमित अनैक्जिमंडर (Anaximander) के दर्शन में, मूल प्रकृति जो अनियत और अपरिमित है तथा जिससे सभी वस्तुएँ उत्पन्न होती हैं।


logo