logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Altruism
परार्थवाद, परहितवाद, परार्थपरता, परहितपरता परार्थवाद वह नैतिक सिद्धांत है जिसके अनुसार परोपकार आदर्श है।

Altruistic Energism
परार्थोन्मुख शक्तिवाद व्यक्ति की शक्तियों का उपयोग समूह के हित-साधन के लिए ही श्रेयस्कर मानने वाला एक नीतिशास्त्रीय सिद्धांत।

Altruistic Hedonism
परसुखवाद वह नैतिक मापदंड जिसके अनुसार, दूसरों का सुख नैतिक निर्णय का आधार है, परसुखवाद कहलाता है। यह मत बेंथम और मिल का है।

Ambiguous Description
अनेकार्थक वर्णन, संदिग्धार्थक वर्णन वह वर्णन जिसमें अनेकार्थक शब्दों का प्रयोग हो।

Amoral
निर्नैतिक वह जिसे नैतिक दृष्टि से न अच्छा कहा जा सके और न बुरा, अर्थात् जिस पर नैतिक विशेषण लागू न हों।

Amoralism
निर्नैतिकतावाद, नीति-निरपेक्षवाद यह सिद्धांत कि शुभ-अशुभ के साधारण मानक संभव नहीं है।

Amorality
निर्नैतिकता, नीतिबाह्यता नैतिक-अनैतिक के भेद से परे। देखिये `amoral`।

Ampliation
अर्थ-विस्तार मध्ययुगीन तर्कशास्त्र में, किसी संकीर्ण अर्थ में प्रयुक्त जातिवाचक शब्द का व्यापक अर्थ में प्रयोग।

Ampliative Proposition
विस्तारी प्रतिज्ञप्ति वह प्रतिज्ञप्ति जिसमें विधेय उद्देश्य के संप्रत्यय में कुछ विस्तार अर्थात् वृद्धि करता है।

Anagogic Interpretation
गूढ़ार्थ-निरूपण धर्मग्रंथों के वाक्यों के सारगर्भित अर्थों का निरूपण करने वाली व्याख्या।


logo