logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Analytic Argument
विश्लेषणात्मक युक्ति वह युक्ति जिसका निष्कर्ष पहले ही उसके आधार-वाक्यों में निहित रहता है।

Analytic Definition
विश्लेषमात्मक परिभाषा वह परिभाषा जो परिभाष्य पद के गुणार्थ का विश्लेषण करती है। इसमें परिभाष्य पद निहित होता है।

Analytic Hedonism
विश्लेषणात्मक सुखवाद सुखवाद का वह रूप जो सुख को शुभ के संप्रत्यय का अंग मानता है।

Analytic Incompatibility
विश्लेषणात्मक असंगति शुद्ध तार्किक असंगति जिसका आधार विश्लेषणात्मक होता है, अर्थात् जिसे जानने के लिए तथ्यों के प्रेक्षण की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि संबंधित संप्रत्ययों का विश्लेषण मात्र पर्याप्त होता है।

Analytic Judgement
विश्लेषणात्मक निर्णय वह निर्णय जिसका विधेय उद्देश्य के गुणार्थ में पहले से ही निहित रहता है।

Analytic Method
विश्लेषणात्मक विधि सम्प्रत्ययों के विश्लेषण द्वारा किसी विषय का ज्ञान प्राप्त करने की विधि।

Analytic Philosophy
विश्लेषणात्मक दर्शन दर्शन की समकालीन धारा जो सम्प्रत्ययों के विश्लेषण को दर्शन का अभिष्ठ मानती है।

Analytic Proposition
विश्लेषणात्मक प्रतिज्ञप्ति वह प्रतिज्ञप्ति जिसका विधेय उद्देश्य के गुणार्थ में पहले से ही सन्निविष्ट रहता है।

Analytic-Synoptic Method
खंडाखंड-पद्धति वह दार्शनिक पद्धति जो पहले वस्तु का खंडों में विश्लेषण करती है और तत्पश्चात् उन्हें एक इकाई में संबद्ध करती है।

Analytic Train Of Reasoning
विश्लेषणात्मक तर्कमाला परस्पर जुड़े हुए न्यायवाक्यों की वह श्रृंखला जो उत्तरन्यायवाक्य से पूर्वन्यायवाक्य की ओर चलता है। देखिए episyllogism, prosyllogism तथा syllogistic chain.


logo