logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Algorithmic Logic
कलनात्मक तर्कशास्त्र, गणितीय तर्कशास्त्र प्रतीकात्मक तर्कशास्त्र का एक अंश। देखिये algorithm

Alienation
परकीयन, इतरीकरण सामान्यतः अलगाव एक क्रिया है या उस क्रिया की निष्पत्ति है जिसेके द्वारा व्यक्ति अन्य सभी वस्तुओं से अलग हो जाता है। यह शब्द मार्क्स एवं अस्तित्त्ववादी दर्शन में प्रयुक्त हुआ है। मार्क्स के दर्शन में समाज से अलगाव होता है जबकि अस्तित्त्ववादी दर्शन में स्वयं से और यदि ईश्वर है तो ईश्वर से भी अलगाव हो जाता है। इस प्रकार के अलगाव को अस्तित्त्ववाद में अप्रामाणिक सत्ता माना गया है।

Aliorelative
इतरसंबंधक ऐसा संबंधक जो किसी पद को सदैव किसी अन्य पद से जोड़े।

Alogical
तर्कातीत, निष्तर्कीय तर्क के क्षेत्र से बाहर या उससे परे।

Alpha Body
आद्य पिंड, अल्फापिंड एक अज्ञात स्थिर पिंड जिसके साथ सभी स्थिति परिवर्तन संबद्ध है। इसे निरपेक्ष दिक् का एक अचल बिन्दु भी कहा जाता है।

Alteration
गुणांतरण अरस्तू के अनुसार, गुण में होने वाला परिवर्तन। जिसका परिमाण और स्थान के परिवर्तन से भेद किया गया है।

Alternation
विकल्पन तर्कशास्त्र में (1) वह प्रतिज्ञप्ति जिसमें दो या अधिक ऐसे विकल्प दिये हुए हों जो परस्पर व्यावर्तक हों तथा (2) ऐसे विकल्पों के संबंध का सूचक प्रतीक है, 'V' (या-तो, था)। इसे 'उत' भी कहते हैं।

Alternative Indefinite
विकल्पी अनिश्चयवाचक देखिये introductory indefinite

Alternative Proposition
वैकल्पिक प्रतिज्ञप्ति वह प्रतिज्ञप्ति जिसमें दो या दो से अधिक विकल्प दिये गये हों, जैसे 'वह या तो बीमार है या बाहर गया हुआ है'। इनमें दोनों विकल्प भी सत्य हो सकते हैं। जबकि एक अनिवार्यतः सत्य होता है।

Alternative Terms
वैकल्पिक पद वे पद जो एक साथ किसी उद्देश्य के विधेय नहीं बन सकते, जैसे 'क, ख या ग है' में ख और ग।


logo