logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Agnostic Naturalism
अज्ञेयवादी प्रकृतिवाद वह सिद्धांत जो प्रकृति को परम तत्त्व और अज्ञेय मानता है।

Agnosy
अज्ञान, अविद्या तत्त्व के ज्ञान का अभाव।

Agrapha
अलिखित सूक्तियाँ ईसा की वे सूक्तियाँ जो 'शुभसंदेशों (Gospel) में नहीं मिलती किन्तु नई एंजल के अन्य भागों में तथा ईसाईयों के पुराने ग्रंथों में जिनका उल्लेख है।

Agreement In Absence
अप्रस्तुतान्वय, अभावान्वय उदाहरणों के एक समुच्चय में दो तत्वों का समान रूप से अनुपस्थित रहना, जो कि उनके कारण-कार्य के रूप से संबंधित होने की प्रसंभाव्यता प्रकट करता है।

Agreement In Presence
प्रस्तुतान्वय, भावान्वय उदाहरणों के एक समुच्चय में दो तत्वों का समान रूप से उपस्थित रहना, जो कि उन दो तत्वों में कार्य-कारण संबंध होने की प्रसंभाव्यता प्रकट करता है।

Akrasia
संकल्प-दौर्बल्य वह स्थिति जिसमें व्यक्ति यह तो जानता है कि उसको क्या करना चाहिये किन्तु अपने को वह कर्म करनें में असमर्थ पाता है।

Algebra Of Logic
तर्क-बीजगणित एक पद्धति जिसमें तार्किक संबंधों को व्यक्त करने के लिए बीजगणितीय सूत्रों को प्रयोग किया जाता है।

Algedonic
सुख-दुःखपरक सुख या दुःख की अनुभूति से संबंधित।

Algedonics
सुख-दुःख विज्ञान सुख एवं दुःख की अनुभूतियों का वैज्ञानिक अध्ययन।

Algorithm (Also Algorism)
प्रतीक गणित कलन की एक प्रणाली जिसमें निर्धारित नियमों के अनुसार किसी समस्या को प्रतीकों की सहायता से हल किया जाता है।


logo